Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia News: पूर्णिया में दर्दनाक हादसा, पति के साथ बाइक पर एएनएम की हाइवा से कुचलकर मौत

    पूर्णिया के भवानीपुर में एक सड़क हादसे में धमदाहा अस्पताल की एएनएम कविता कुमारी की मौत हो गई। वह अपने पति के साथ ड्यूटी पर जा रही थी तभी एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कविता भागलपुर की रहने वाली थीं और उनके दो बच्चे हैं। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    By Manoj Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    पति के साथ बाइक से अस्पताल जा रही एएनएम की हाइवा से कुचलकर मौत

    संवाद सूत्र, भवानीपुर (पूर्णिया)। धमदाहा अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत एएनएम कविता कुमारी की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना टीकापट्टी-पूर्णिया एसएच-65 मुख्य सड़क मार्ग पर सर्वोदय आश्रम चौक के समीप घटी।

    वे अपने पति के साथ बाइक से अस्पताल ड्यूटी पर जा रही थीं, इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा (नंबर एनएल 01एई-7194) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। कविता कुमारी मूल रूप से भागलपुर जिला अंतर्गत रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी गांव की रहने वाली थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संविदा पर कार्यरत थीं कविता कुमारी

    हाल ही में उन्होंने 31 मई को धमदाहा अनुमंडल अस्पताल में योगदान दिया था। इससे पूर्व वे भागलपुर के सबौर अस्पताल में संविदा पर कार्यरत थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कविता कुमारी सड़क पर गिरते ही हाइवा के पहिए के नीचे आ गईं।

    सिर कुचल जाने से उनका चेहरा तक पहचानने लायक नहीं रहा। वहीं उनके पति रंजीत पंडित सड़क किनारे जा गिरे और बाल-बाल बच गए। स्वजनों के अनुसार, कविता कुमारी दो बच्चों की मां थीं। उसे एक बेटा है जो हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है और दूसरी बेटी जो कक्षा सात में पढ़ती है।

    स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल

    हादसे की खबर मिलते ही ससुराल व मायके पक्ष के स्वजन भवानीपुर थाना पहुंच गए। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन, पुअनि विकास कुमार, पुअनि मनोज कुमार साह और सअनि सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है।

    मृतका एएनएम कविता कुमारी। फाइल फोटो

    मृतका का पर्स व मोबाइल उड़ाया

    मृतका के पति ने बताया कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल से उनकी पत्नी का पर्स और उसमें रखा उनका एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी किसी ने गायब कर दिया। पर्स में कुछ जरूरी कागजात और रुपये थे।

    फिलहाल पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इधर अनुमंडल अस्पताल सहित विभागीय कर्मियों ने एएनएम की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।