Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा को 2024 में हार का डर, इसलिए बार-बार बिहार यात्रा कर रहे शाह, केंद्रीय गृह मंत्री पर तेजस्वी यादव का तंज

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 11:54 AM (IST)

    तेजस्वी ने कहा कि आज हमारी जनसभा में लाखों लोग आने वाले हैं। सीएम नीतीश कुमार के साथ हमारे महागठबंधन ने भाजपा को चिंता में डाल दिया है। उन्हें डर है कि वे अपनी सीटें खो देंगे इसलिए गृह मंत्री अमित शाह बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं।

    Hero Image
    बार-बार बिहार दौरे पर आ रहे अमित शाह को 2024 में सीट खोने का डर: तेजस्वी यादव

    पूर्णिया, एएनआई। बिहार की राजनीति के लिए शनिवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार में दो सभाओं के जरिए जदयू-राजद के संबंधों को लेकर महागठबंधन को घेरने की कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया में महागठबंधन के सभी घटक दल एक मंच पर जुटकर भाजपा मुक्त भारत बनाने की घोषणा करेंगे। अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने शनिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह को 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से कम सीटें मिलने का डर है, इसलिए वह बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज हमारी जनसभा में लाखों लोग आने वाले हैं। सीएम नीतीश कुमार के साथ हमारे महागठबंधन ने भाजपा को चिंता में डाल दिया है। उन्हें डर है कि वे अपनी सीटें खो देंगे, इसलिए गृह मंत्री अमित शाह बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह की यात्रा से भाजपा को कुछ भी हासिल नहीं होगी।

    तेजस्वी यादव ने भाजपा पर दंगे कराने में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में भाजपा का एक ही काम है, समाज में नफरत फैलाना और दंगे कराना। दूसरी तरफ, हम शांति और सद्भाव का संदेश देंगे। अमित शाह को बताना चाहिए कि सरकार ने बजट में बिहार को धोखा क्यों दिया। क्या बिहार के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं है? उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का फैसला कर लिया है।

    उपेंद्र कुशवाहा के जदयू से अलग होने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे किसी चुनाव में शायद ही महागठबंधन को प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में केवल नीतीश कुमार और लालू यादव के पास वोट हैं। किसी और चीज का कोई असर नहीं होगा। हमारा एक ही लक्ष्य है कि 2024 में सांप्रदायिक ताकतों को हराना और उन्हें सत्ता से बेदखल करना है। विपक्षी एकता और गठबंधन के और नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सभी नेता एकजुट हैं और 2024 में जीतेंगे।