Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TET शिक्षक संघ अध्यक्ष का आरोप: BRC में बिना लेनदेन के फाइल आगे नहीं बढ़ती, भुखमरी की कगार पर नए शिक्षक

    By Narendra Kumar AnandEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 08:57 PM (IST)

    टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीतेश कुमार ने कहा कि बीआरसी में बिना लेनदेन के एक भी फाइल आगे नहीं बढ़ती है। जो पैसे देते हैं उन्हीं का काम होता है अन्यथा उनका काम शिथिल कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कुछ नवनियुक्त शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं मिला है। इस कारण उनके घरों में भुखमरी जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    बिना लेन-देन के एक भी फाइल नहीं बढ़ती है आगे : नीतेश

    संवाद सूत्र, रूपौली (पूर्णिया) : बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर अक्सर आरोप लगते रहे हैं। टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीतेश कुमार ने ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) में फैले भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। नीतेश का कहना है कि बिना लेनदेन के बीआरसी में एक भी फाइल आगे नहीं बढ़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीतेश कुमार ने कहा कि बीआरसी में बिना लेनदेन के एक भी फाइल आगे नहीं बढ़ती है। जो पैसे देते हैं, उन्हीं का काम होता है, अन्यथा उनका काम शिथिल कर दिया जाता है।

    उन्होंने बताया कि कुछ नवनियुक्त शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं मिला है। इस कारण उनके घरों में भुखमरी जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। वे अन्य जिलों से आकर यहां किराये पर कमरे लेकर रहते हैं।

    न समय से मकान का किराया दे पाते हैं और न किराना दुकानों का पेमेंट कर पा रहे हैं। इस कारण मकान मालिकों ने मकान छोड्ने का अल्टीमेटम दे दिया है। वहीं किराना दुकानदारों ने राशन देना बंद कर दिया है, जिससे नवनियुक्त शिक्षकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    अध्यक्ष नीतेश कुमार ने कहा कि बीआरसी में बैठे तथाकथित दलाल बिना पैसे लिए उनकी फाइल नहीं बढ़ने दे रहे हैं। इनमें से 15 ऐसे शिक्षक हैं, जिनका एरियर लंबित है। मातृत्व एवं चिकित्सा अवकाश से संबंधित कागजात विगत पांच महीनों से कार्यालय में पड़े हुए हैं, जिनका भुगतान नहीं हो पाया है।

    उन्होंने कहा कि एक ओर बीआरसी में रहने वाले शिक्षक बिना किसी अनुमति के कार्य करते हैं। दूसरी ओर उनके द्वारा विद्यालय के पठन-पाठन में भी रुचि नहीं दिखाई जा रही है। दिनभर बीआरसी में बैठे रहते हैं तथा शिक्षकों का आर्थिक दोहन करते रहते हैं।