जन वितरण प्रणाली दुकानदार का लाइसेंस रद
पूर्णिया। धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर दिया
पूर्णिया।
धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जबकि एक अन्य पीडीएस दुकानदार से शो-कॉज पूछा गया है। धमदाहा एसडीओ पवन कुमार मंडल ने दमेली पंचायत के नासी टोला के जन वितरण प्रणाली दुकानदार का लाइसेंस सरकारी अनाज की कालाबजारी करने के आरोप में रद्द कर दिया है। वहीं मुगलिया पुरंदाहा पूर्व पंचायत के डीलर जगदीश यादव पर लाभुकों को खाद्यान्न नहीं देने का आरोप सिद्ध हुआ है।
गौरतलब है कि सोमवार की देर रात्रि दमेली पंचायत के डीलर जानकी देवी के द्वारा अवैध रूप से सरकारी सील लगा हुआ 152 बोरा सरकारी अनाज कालाबाजारी हेतु भेजा जा रहा था जिसे स्थानीय मुखिया एवं ग्रामीणों ने उक्त अनाज से भरा ट्रैक्टर पकड़ा। जिसमें धमदाहा एमओ के द्वारा उक्त डीलर पर सरकारी अनाज कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए मीरगंज थाना में मामला दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए धमदाहा एसडीओ ने उक्त डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया।
वहीं दूसरा मामला मुगलिया पुरंदाहा पूर्व पंचायत के डीलर जगदीश यादव का है। जिसमें उक्त डीलर पर लाभुकों के द्वारा खाद्यान्न एवं किरासन नहीं देने का आरोप लगाया गया था। जिसमें एसडीओ ने स्पॉट जांच किया तथा मामले को सही पाया। उन्होंने उक्त डीलर से स्पष्टीकरण की मांग की गई। एसडीओ ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उस डीलर का भी लाइसेंस रद्?द किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।