गरीबों के दिलों की धड़कन थे का. अजीत सरकार: ललन
पूर्णिया संसू: का. अजीत सरकार का शहादत दिवस आरएन साह चौक स्थित स्मारक स्थल पर गुरुवार को भाकपा (मार्क्सवादी) जिला इकाई के तत्वावधान में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य का ललन चौधरी मौजूद थे।
पूर्व विधायक स्व. सरकार की हत्या 14 जून 1998 को कर दी गई थी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि स्व. सरकार गरीब-मजलूमों के दिलों की धड़कन व पूर्णिया के आवाम की आवाज बनकर रहे। इनकी हत्या भूमि आंदोलन को बंद कराने के उद्देश्य से किया गया। आज उनकी शहादत को 14 वर्ष बीत चुका है। लाल झडे के सिपाहियों ने हत्यारे एवं हत्या की साजिश करने वालों को जेल में बंद करवा दिया। शहादत दिवस के मौके पर कार्यकत्र्ताओं ने उनके सपने को साकार करने का संकल्प लेते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक का अनबारूल हक एवं मंच संचालन शिवू सिंह कर रहे थे।
मौके पर सभा को सुनील सिंह, मिट्ठू सरकार, भुजदेव ऋषि, का. करूण गुप्ता, का. नसीम आदि ने संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।