अंतर स्नातक परीक्षा के प्रवेश पत्र में भारी गड़बड़ियां
...और पढ़ें

भवानीपुर (पूर्णिया), निसं:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की लापरवाही से कई छात्रों का भविष्य अधर में लटक सकता है। आगामी 26 मार्च से होने वाली अंतर स्नातक की परीक्षा हेतु परीक्षा समिति (उच्चतर) द्वारा परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराए गए प्रवेश पत्र में भारी अनियमितताएं सामने आई है। समिति के कारनामे से भूगोल के छात्र को समाजशास्त्र की परीक्षा देनी होगी तो हिंदी के छात्र को अंग्रेजी की। कई छात्रों का नाम व पिता का नाम भी समिति ने बदल दिया है। हद तो यह कि लड़कों को समिति लड़की बना दिया है। प्रवेश पत्र पर लड़के के बदले लड़की की तस्वीर लगा दी गई है।
रामलाल महाविद्यालय माधवनगर के संबंधित परीक्षार्थी अमरदीप कुमार ने बताया कि मैंने परीक्षा फार्म में भूगोल विषय भरा था जबकि प्रवेश पत्र में भूगोल की जगह समाजशास्त्र कर दिया गया है। वहीं परीक्षार्थी सुमन कुमार ने बताया मैंने परीक्षा फार्म में अनिवार्य विषय में अंग्रेजी भरा था जबकि प्रवेश पत्र में हिंदी कर दिया गया है। इसी तरह दर्जनों परीक्षार्थियों के नाम, पता व पिता का नाम गलत है तो दर्जनों के प्रवेश पत्र में लड़का के जगह लड़की की फोटो लगा दी गई है। परिषद के इस गड़बड़ी के कारण परीक्षार्थियों को जहां मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है वहीं उनके समक्ष असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। परीक्षार्थियों की शिकायत है कि तैयारी की थी लेकिन अब नए व दूसरे विषयों के प्रवेश पत्र में उल्लेख व अंकित हो जाने से यदि उसमें तत्काल सुधार नहीं होता है तो परीक्षा परिणाम प्रभावित हो जाएगा। संबंधित परीक्षार्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उक्त अनियमितता को परीक्षा केंद्र व महाविद्यालय को ही सुधार करने के अधिकार देने की मांग की है ताकि बिना किसी मानसिक परेशानी की परीक्षार्थी परीक्षा दे सके और परीक्षा परिणाम प्रभावित नहीं हो।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।