Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंख बंद और डिब्बा गायब... सबके सामने शातिराना अंदाज में उड़ा ले गया 2 Gold Chain, सुनार का लूट गया 2 लाख का सोना

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:41 AM (IST)

    Bihar Crime News बिहार के पूर्णिया में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शाप से शातिराना अंदाज में 20 ग्राम वजन की दो सोना की चेन बदमाश ने उड़ा लिया। दुकानदार ने बताया कि शातिर ने अपनी पत्नी के लिए दो भरी की सोने की चेन दिखाने को कहा जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये थी। चेन पसंद करने के बाद बिल बनाने को कहा। इस दौरान दोनों चेन उठाकर फरार हो गया।

    Hero Image
    Bihar Crime News: पूर्णिया में दिनदहाड़े ज्वेलरी शाप से 20 ग्राम वजन की सोना की 2 चेन उड़ा लिया।

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Bihar Crime News पूर्णिया शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार में एक ज्वेलरी शाप में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात हुई है। ज्वेल पार्क ज्वेलरी शाप में एक शातिर ग्राहक बनकर आया और करीब दो लाख रुपये की सोने की दो चेन लेकर चंपत हो गया। जिसको लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। पीड़ित दुकान के संचालक सानू ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक व्यक्ति दुकान में आया और पत्नी के लिए सोने की चेन दिखाने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शातिर ने अपनी गाड़ी दुकान से थोड़ी दूरी पर खड़ी कर रखी थी, जिसमें तीन-चार और लोग भी बैठे थे। बातचीत के दौरान उसने खुद को बिरयानी का दुकानदार बताया। सानू ने उसे दो भरी की सोने की चेन दिखाईं, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये थी। जैसे ही शातिर ने चेन पसंद की, उसने बिल बनाने को कहा। जब सानू बिल बना रहा था, उसी दौरान उसने मौका देखकर दोनों चेन उठाईं और अपनी गाड़ी में बैठकर फरार हो गया।

    दुकानदार ने शोर मचाते हुए उसका पीछा भी किया, लेकिन तब तक वह काफी दूर निकल चुका था। सूचना मिलते ही भट्ठा बाजार टोओपी के प्रभारी सुमित कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है ताकि चोर की पहचान की जा सके। सानू ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है।

    पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। भट्ठा बाजार टोओपी प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला है। संचालक के द्वारा आवेदन दिया गया है। शातिर की पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

    बाइक चुराते रंगे हाथ धराया कटिहार का चोर

    पूर्णिया पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास कर रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विजय कुमार साह है, जो कटिहार जिले का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक लोहे का रिंच और एक मास्टर चाबी जब्त की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए पूरी तरह से तैयार था। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

    डीजे बजाने पर जमकर हुई मारपीट

    हसैली गांव में बुधवार के रात में डीजे बजाने से बंद करने की बात कहने पर हुई मारपीट को लेकर घायल के द्वारा तीन बजे थाना में आवेदन दिया गया है। सभी घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में किया गया। घटना को लेकर पारो देवी ने बताई कि मेरे घर में शादी को लेकर बारात जा रहा था। और पड़ोसी गुलाबचन्द्र ऋषि के यहां छठी को लेकर डीजे बज रहा था। मेरा पति अरुण ऋषि कुछ देर के लिए गुलाबचन्द्र ऋषि को डीजे बजाने से मना किया।

    डीजे बजाने से मना करते ही गुलाबचन्द्र ऋषि, अमित कुमार, रामचंद्र ऋषि, जंगली ऋषि, हीरो ऋषि सहित आधा दर्जन लोग मेरे पति के साथ गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह से मारपीट करने लगा। मारपीट होता देखकर बचाने गई मेरी गोतनी पूनम देवी व पुत्री बबीता देवी के साथ भी यह सभीलोग मारपीट करने लगा। और मारपीट इन तीनों को घायल कर दिया। आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर सभी घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गया। वहीं मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा गुरुवार को थाना में आवेदन दिया गया है।