Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवध बनिया जाति अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल : लेसी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Nov 2014 08:31 PM (IST)

    पूर्णिया, जागरण संवाददाता : पिछड़े वर्ग की अनुसूची-2 के क्रमांक 20 पर दर्ज अवध बनिया जाति को अनुसूचित

    पूर्णिया, जागरण संवाददाता : पिछड़े वर्ग की अनुसूची-2 के क्रमांक 20 पर दर्ज अवध बनिया जाति को अनुसूचित-1 के क्रमांक-124 में जोड़कर अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया गया है। राज्य केबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई है। अब पूरे राज्य में अवध बनिया समाज को अतिछिड़ा वर्ग का लाभ मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि राज्य कैबिनेट में मंजूरी के लिए वे लगातार प्रयासरत थी। खासकर पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में अवध बनिया समाज के लोग रहते हैं। केनगर प्रखंड के सहरा, कल्याणपुर, रहुआ, डैनी, विशुनपुर, बनियापट्टी, ब्रह्मास्थान, करूवा रहिका एवं धमदाहा प्रखंड के समदा ग्राम में यह जाति निवास करती है। उन्होंने कहा कि अवध बनिया जाति समूह के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णानंद महतो उर्फ बच्चा बाबू, देवकृष्ण महतो, सुधीर महतो, रणजीत महतो, संजीव महतो आदि नेताओं द्वारा हमेशा इस जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने का अनुरोध किया गया और बताया गया कि अदरखी जाति जो अवध बनिया समाज का हिस्सा है उनका आपस से शादी-विवाह भी होता है वो अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल है लेकिन अवध बनिया इससे वंचित है। इन नेताओं की भावना को मेरे द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को अवगत कराया गया। फलस्वरूप आज इस समाज की खुशी के ऐतिहासिक क्षण आ गया। श्रीमती सिंह ने इस कार्य के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही अवध बनिया समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए बधाई दी है।