Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैथोलोजी एवं एक्सरे की 122 सेंटरों की हुई जांच, कई डाक्टर सेंटर बंद कर भागे

    By Edited By: Updated: Sat, 18 May 2013 07:15 PM (IST)

    पूर्णिया, जागरण प्रतिनिधि : लाइन बाजार में फर्जी जांच रिपोर्ट की लगातार मिल रही शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पैथोलोजी एवं एक्सरे की 122 सेंटर संचालित है। सभी सेंटरों में शनिवार को अलग-अलग टीम ने जांच की। इसमें से कई जांच घर जो फर्जी थे वहां जांच टीम की गाड़ी पहुंचने से पूर्व सेंटर बंद कर भाग निकले। सेंटर के आगे लगे बोर्ड भी हटा लिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा नगरी लाइन बाजार में संचालित जिन पैथोलोजी एवं एक्सरे सेंटरों की जांच की गई उसमें से कैपिटल एक्सरे, नेशनल डायग्नोस्टिक एक्सरे एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर, के के एक्सरे, ओपोलो एक्सरे, कल्याणी एक्सरे, प्रकृति जांचशाला, मामा पैथोलोजी, लाइफ केयर जांच घर, आलम पैथोलोजी, स्वास्तिक पैथोलोजी, चंदा पैथोलोजी, रानीगंज पैथोलोजी, एनएन डायग्नोस्टिक लैव, आर के पैथोलोजी, आस्था पैथोलोजी, संजीबनी डायग्नोस्टिक सेंटर, सीटी डायग्नोस्टिक लैब, भवानीपुर एक्सरे, राजधानी एक्सरे, प्रीतम एक्सरे, दिल्ली एक्सरे, मा मीरा एक्सरे, शिवम पैथोलोजी, हाइटेक डायग्नोस्टिक लैब, चन्द्रा डायग्नोस्टिक, शिवम पैथोलोजी, आदर्श पैथोलोजी, एमआई पैथोलोजी, शाद पैथोलोजी, मिशन पैथोलोजी, ताज पैथोलोजी, गोल्डेन क्लीनिक पैथोलोजी, पाटलीपुत्रा डायग्नोस्टिक लैब, ईशान डायग्नोस्टिक इमेजिंग सेंटर, फलक एक्सरे, सेंट्रल एक्सरे, हिन्दुस्तान एक्सरे, संजीबनी एक्सरे, रैनबो डायग्नोस्टिक, आस्था डायग्नोस्टिक सेंटर, गिरजा जांच घर, धमदाहा पैथोलोजी, बंगाल पैथोलोजी, न्यू इंडिया पैथोलोजी, अल्फा डायग्नोस्टिक सेंटर, मीना पैथोलोजी, अररिया पैथोलोजी, अपना पैथोलोजी, अंबा पैथोलोजी, कैपिटल पैथोलोजी, तनुका एक्सरे, ईशान डायग्नोस्टिक इमेजिंग सेंटर तपोबन, पटना इमेजिंग एक्सरे, कसबा एक्सरे, पूर्णिया एक्सरे एवं स्केन सेंटर, दिल्ली पैथोलोजी, ग्रीन फिल्ड पैथोलोजी, बांबे पैथोलोजी, ओमेगा पैथोलोजी, जीवन पैथोलोजी, मारूति पैथोलोजी, पोपुलर पैथोलोजी, संसार पैथोलोजी, लाइफ लाइन लेबोरेटरी, आईडीयल पैथोलोजी, के के नर्सिग होम, केजीएन पैथोलोजी, यूनाइटेड एक्सरे, अंबिका एक्सरे क्लीनिक, कोनिका एक्सरे, छाया एक्सरे, मिथिला एक्सरे, उपकार पैथोलोजी, सुपर पैथोलोजी, अभिनंद पैथो लैब, डायग्नोस्टिक लैब, दास डायग्नोस्टिक सेंटर, एडवांस पैथोलोजी, राज डायग्नोस्टिक, सुरक्षा डायग्नोस्टिक लैब, बैशनवी पैथोलोजी, थाइरोकेयर, डायग्नोबा डायग्नोस्टिक सेंटर, नेशनल जांच घर, गायत्री एक्सरे, बिहार एक्सरे, न्यू मिथिला एक्सरे, रहीम एक्सरे, मोहन कुंडा एक्सरे, ओपोलो पैथोलोजी, एआर पैथोलोजी, रोबिन डायग्नोस्टिक सेंटर, एए पैथोलोजी, मोर्या पैथोलोजी, एपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर, पुष्कर डायग्नोस्टिक सेंटर, कुमार पैथोलोजी, शिवम ओरोल पैथोलोजी, कलर पैथोलोजी, आशिष पैथोलोजी, कोसी पैथोलोजी, पूर्णिमा एक्सरे, आरके डायग्नोस्टिक, एशिया पैथोलोजी, ग्लोबल डायग्नोस्टिक, रश्मि डायग्नोस्टिक, आनंद पैथोलोजी, भिजन पैथोलोजी, यूरेका पैथोलोजी, टेकनो केयर पैथोलोजी, कुरसेला एक्सरे, हीरा देवी एक्सरे, पायल एक्सरे, आकृति एक्सरे, होप हास्पिटल, आयुष इमेजिंग एंड एक्सरे, दिव्या एक्सरे, कमला डायग्नोस्टिक ईमान एक्सरे, मां पंचादेवी एक्सरे, एक्सरे केयर, ईशान डायग्नोस्टिक हर्ष अस्पताल एवं रवि एक्सरे शामिल हैं। इसमें से कई फर्जी लैब एक्सरे संचालक भाग निकलने में सफल हो गए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर