Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'NDA को चुन लो या फिर...', Tejashwi Yadav का बड़ा बयान; Pappu Yadav की टेंशन बढ़ी!

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 04:03 PM (IST)

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में बड़ा सियासी दांव खेला है। उन्होंने एक बयान से पप्पू यादव की टेंशन में इजाफा कर दिया है। तेजस्वी यादव ने सोमवार को बीमा भारती के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि या तो आप लोग हमें चुन लो या फिर एनडीए को चुन लो कहीं तीसरी जगह जाने की जरूरत नहीं। बिल्कुल साफ बात है।

    Hero Image
    'NDA को चुन लो या फिर...', Tejashwi Yadav का बड़ा बयान; Pappu Yadav की टेंशन बढ़ी!

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Tejashwi Yadav पूर्णिया पहुंचे तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया। तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित करते हुए साफ लफ्जों में कहा कि अगर आप इंडी गठबंधन को नहीं चुनना चाहते तो एनडीए को चुन लो, लेकिन इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने आगे कहा कि पूर्णिया में दो विचारधारा की लड़ाई है। या तो हमें चुन लो या एनडीए को, कहीं तीसरी जगह जाने की जरूरत नहीं। साफ बात। हमें नहीं चुन सकते तो एनडीए को चुन लो।

    तेजस्वी ने क्यों दिया ऐसा बयान?

    गौरतलब है कि पूर्णिया में पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। राजद का वोट बैंक पप्पू की ओर न जाए, इसलिए तेजस्वी यादव ने ऐसा बयान दिया है।

    वहीं, जदयू के संतोष कुशवाहा यहां से तीसरी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं। उनकी सियासी लड़ाई पप्पू यादव और राजद की बीमा भारती से है।

    नोट- खबर को जल्द अपडेट किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Lalu Yadav की पार्टी में फिर बवाल! अब इस चीज के लिए भिड़ गए RJD कार्यकर्ता, धक्का-मुक्की भी हुई

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के खुद...', पिता पर उंगली उठी तो भड़के तेजस्वी यादव; मोदी का भी लिया नाम

    comedy show banner
    comedy show banner