Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanishq Showroom Loot: तनिष्क शोरूम लूटकांड में तीन गिरफ्तार, गिरोह के सरगना ने जेल से रची थी साजिश

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 07:42 AM (IST)

    तनिष्क शोरूम लूटकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को पता चला है कि लूटकांड की साजिश जेल में बंद गैंग के सरगना ने की थी। इसकी पूरी प्लानिंग तीन स्तर पर की गई थी। गिरोह को तीन स्थानीय सहयोगियों से मदद भी मिली थी। पुलिस ने लूटकांड में अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है।

    Hero Image
    तनिष्क शोरूम लूटकांड में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित तनिष्क शोरूम में शुक्रवार को 3.70 करोड़ के जेवरात की लूट के लिए अपराधियों ने तीन स्तरों पर साजिश रची थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरोह के सरगना ने जेल से ही इसकी पूरी प्लानिंग की थी। इसके बाद इस घटना को अंजाम देने का जिम्मा सात अपराधियों को सौंपा था, जो राज्य के अलग-अलग हिस्सों के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे स्तर में स्थानीय सहयोगियों ने लुटरों को हर तरह की सुविधा एवं जानकारी उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने तीसरे स्तर के उन तीन लोगों को ढूंढ निकाला है, जिन्होंने लुटेरों की मदद की थी। इसमें बेगूसराय का एक ग्रामीण चिकित्सक भी है। इन तीनों से पूछताछ की, जिसमें इस घटना से जुड़ी हर कलई खुलकर सामने आ गई है।

    पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

    तीसरे स्तर के अपराधियों को पकड़ने के बाद पुलिस अब शोरूम लूटने वालों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बेगूसराय के रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक राहुल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। उसने लूट की घटना में शामिल अपराधियों की मदद की थी। उसके साथ पूर्णिया के जयप्रकाश कालोनी का रहने वाला युवक अभिमन्यु सिंह भी शामिल था। इसके अलावा अररिया के एक आरोपित के भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने खुद की पूछताछ

    इन तीनों ने लूट की घटना में शामिल अपराधियों को अररिया में ठहरने के लिए न केवल आवास बल्कि अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई। ग्रामीण चिकित्सक द्वारा अररिया में ठहरे तीनों अपराधियों को आर्थिक मदद करने की बात भी पुलिस जांच में सामने आई है। मंगलवार को पुलिस ने तीन अन्य संदिग्धों को हिरसात में भी लिया। सभी से पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और एसटीएफ के अधिकारियों ने कसबा थाने में पूछताछ की।

    इसके बाद हिरासत में लिए गए दो लोगों को छोड़ दिया गया। पुलिस अब तक कुल 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। इनमें से अब एक ही हिरासत में ही, शेष को छोड़ दिया गया है। वहीं, गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है।

    लूटकांड में शामिल अपराधियों को स्थानीय स्तर पर मदद करने के आरोप में एक ग्रामीण चिकित्सक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ एवं जांच में इनके लुटेरों से जुड़े रहने के संबंध में कई साक्ष्य मिले हैं। इसके आधार पर इन तीनों को जेल भेजा जा रहा है। - उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी, पूर्णिया।

    ये भी पढ़ें- Tanishq Showroom Loot Case: तनिष्क शोरूम से 3 करोड़ 70 लाख की लूट, सामने आया बंगाल कनेक्शन; नेपाल भागे कुछ आरोपी

    ये भी पढ़ें- Purnea News: पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में 4 करोड़ की लूट, सोने के जेवर और हीरे लेकर अपराधी फरार; जांच तेज