Purnia News: पूर्णिया में SSC की परीक्षा दे रहे 35 छात्र गिरफ्तार, भारी मात्रा में कैश बरामद; मचा हड़कंप
Purnia News पूर्णिया के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर SSC की परीक्षा दे रहे 35 छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार। इनके पास से पुलिस ने नकल करने के कई डिवाइस को भी बरामद किया है। यह ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल में स्थित है। परीक्षा केंद्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया है।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Purnia News: पूर्णिया के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर SSC की परीक्षा दे रहे 35 छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने नकल करने के कई डिवाइस को भी बरामद किया है। यह ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल में स्थित है। परीक्षा केंद्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया है।
मामला पकड़ में आने के बाद सुनसान पड़ा परीक्षा केंद्र।
आज होने वाली परीक्षा हुई रद्द
- इस ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर आज होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर ताला लटका हुआ है एवं परीक्षा देने आए छात्र लौट कर वापस जा रहे हैं।
- परीक्षा केंद्र पर तैनात सदर थाना की पुलिस परीक्षा के लिए आए छात्रों को बता रही है कि यहां होने वाली परीक्षा रद्द हो गई है। अगली परीक्षा की सूचना उन्हें बाद में दी जाएगी।
पूरा मामला विस्तार से समझें
गुलाबबाग-हासदा रोड स्थित पूर्णिया डिजिटल सेंटर परीक्षा केंद्र में चल रही एसएससी की एमटीएस परीक्षा में पुलिस ने बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थियों के सहारे परीक्षा पास कराने के लिए सेंटर मैनेज करने की भनक पर छापेमारी करते हुए सेंटर के सात कर्मियों व 14 फर्जी परीक्षार्थियों के साथ-साथ 14 वास्तविक परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है।
इस रैकेट में सेंटर के प्रबंधक सहित कटिहार, पटना, सिवान व नालंदा के भी सदस्यों के शामिल रहने की बात सामने आई है। कटिहार जिले का रौशन कुमार व नालंदा का विवेक कुमार इसका मुख्य सरगना बताया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक व साथ में डीएसपी साइबर व अन्य।
ये चीजें हुईं बरामद
मौके से पुलिस ने तीन लैपटाप, चार लाख 20 हजार नकद, एक प्रिंटर, 18 मोबाइल फोन, दो बाइक, दो चार पहिया वाहन, एक वाइफाइ, एक डीवीआर, एक मानीटर एक, 12 ब्लैंक चेक, 22 एटीएम कार्ड, 52 आधार कार्ड, 40 ई-प्रवेश पत्र व सात मूल कागजात बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पुलिस को उक्त सेंटर पर फर्जीवाड़े की भनक लगी थी। इसे लेकर साइबर क्राइम के पुलिस उपाधीक्षक अनुराग कुमार की अगुवाई में गठित टीम द्वारा छापेमारी की गई।
14 फर्जी परीक्षार्थियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया गया। जिन परीक्षार्थियों के बदले फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे, उन्हें बगल के ही एक मकान में रखा गया था।
इन शहरों से भी जुड़ा कनेक्शन
वहां लिंक देकर केवल उनकी बायोमीट्रिक व तस्वीर ही ली जा रही थी। एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि इस रैकेट का बड़ा नेटवर्क कार्य कर रहा था। इसमें कटिहार, पटना, नालंदा सहित अन्य शहरों के सदस्य भी शामिल थे।
इसमें परीक्षार्थियों से एक एग्रीमेंट किया जाता था, जिसमें परीक्षा पास कराने के एवज में साढ़े दस लाख रुपये तक लिए गए थे। उन्होंने कहा कि एसएससी की उड़नदस्ता की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। टीम यहां आई थी, लेकिन कुछ देर बाद चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।