Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav: '10 करोड़ का मानहानि केस करूंगा', पप्पू यादव का फूटा गुस्सा; तैश में बोले- हल्के में ले रही सरकार

    लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता कर उनको मिली 29 धमकियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद राज्य को विशेष दर्जा या पैकेज दिलाने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें मिली धमकियों को सरकार हल्के में ले रही है।

    By Deepak Sharan Verma Edited By: Yogesh Sahu Updated: Sun, 08 Dec 2024 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    पप्पू यादव ने धमकियां मिलने के मामले में सरकार पर बोला हमला।

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Pappu Yadav: बिहार में पूर्णिया से लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता कर उनको मिली 29 धमकियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

    उन्होंने इस दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद राज्य को विशेष दर्जा या पैकेज दिलाने में असफल रही है।

    हल्के में ले रही सरकार

    • उन्होंने कहा कि उनको मिली धमकियों को सरकार हल्के में ले रही है। उन्हें 29 बार विभिन्न तरीकों से धमकियां दी गई हैं।
    • मामले में गिरफ्तार युवक को थाने से छोड़ने को लेकर भी सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जांच को गंभीरता से नहीं किया जा रहा है।
    • उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, उसको फोन नंबर तक याद नहीं है, लेकिन पटना के इको पार्क में वीडियो की बात याद है।
    • पार्क में सीसीटीवी भी लगा हुआ है, उससे मिलान होना चाहिए। पार्क में बुलाने के लिए कॉल किया गया होगा तो उसकी डिटेल निकलवाना चाहिए।

    मानहानिक का केस करने जा रहे पप्पू यादव

    उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि वह तीन लोगों पर 10-10 करोड़ का मानहानि का केस करने जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि इसमें एक मंत्री एक पूर्व जन प्रतिनिधि जो गलती से बन गए थे और एक जदयू प्रवक्ता शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के साथ सभी क्षेत्रों में उपेक्षा का व्यवहार किया है। एक केंद्रीय विश्वविद्यालय भी राज्य को दिलवाने में नीतीश कुमार कामयाब नहीं हुए हैं।

    प्रेस वार्ता करते सांसद पप्पू यादव।

    रेणु के गांव को बनाए पर्यटनस्थल

    उन्होंने कहा कि हाइडैम पर नेपाल सरकार की सैद्धांतिक सहमति नहीं है फिर डीपीआर क्यों तैयार किया जा रहा है। फणीश्वर नाथ रेणु के गांव समेत राज्य की महान विभूतियों के गांवों को पर्यटक स्थल बनाने की मांग सांसद पप्पू यादव ने की है।

    गुजरात और महाराष्ट्र की तुलना में बिहार में एनएच का विस्तार कम हुआ है। जिले में चिकित्सक की कमी है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है।

    नल जल योजना तक ठीक से लागू नहीं: पप्पू

    सांसद ने कहा कि नल जल योजना को भी ठीक से लागू नहीं किया गया है। शराब रोका पाने में सरकार असफल रही है। स्मैक हर घर में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल का बोझ बढ़ गया है।

    उन्होंने सवाल पूछा कि क्या यह सरकार पेपर लीक करने के लिए ही बनी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है। बिहार में मछली और दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जाना चाहिए। बिहार में पूंजी निवेश नहीं हो रहा है।

    भ्रष्टाचार चरण पर है और कहीं सुनवाई नहीं रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अफसर और गुंडागर्दी पर चल रही है। यह नीतीश राज्य नहीं बल्कि अफसर राज्य है।

    इस मौके पर मुख्य रूप से अफरोज आलम, राजेश यादव, संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, हाजी अब्दुल सतार, शंकर सहनी, सुरेन्द्र जयसवाल, समिउल्लाह आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें

    Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला थाने से ही जमानत पर छूटा, पुलिस को बता दी अंदर की बात!

    Pappu Yadav: क्या समर्थकों ने दी थी धमकी? अब पप्पू यादव ने तोड़ी चुप्पी; कहा- 'दम ह न तो...'