Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत; 8 से अधिक जवान की हालत गंभीर

    Bihar Crime News बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं 8 से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हैं। एस्कॉर्ट में शामिल वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरे लेन में जा रहे कार को टक्कर मार दी।

    By Jagran News Edited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 27 Feb 2024 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    पूर्व डिप्टी सीएम के एस्कॉर्ट गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एस्कॉर्ट गाड़ी का देर रात एक्सीडेंट हो गया। यह भीषण दुर्घटना बिलौरी पैनोरमा हाइट के समीप हुई। इसमें एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 8 से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हैं। एस्कॉर्ट में शामिल वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरे लेन में जा रहे कार को टक्कर मार दी, इसमें कार में सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिस कार के साथ एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर हुई, वह कटिहार की तरफ से आ रही थी। फिलहाल, इस मामले में तेजस्वी यादव की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

    खबर पर अपडेट जारी है... 

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: चुनाव से पहले लालू यादव परिवार के करीबियों की भी बढ़ी मुश्किलें, RJD विधायक के आवास पर ED की छापेमारी

    Bihar MLC Election: भाजपा उम्‍मीदवारों की सूची तैयार, मांझी को मिलेगा 'गिफ्ट'; अब सम्राट के हाथ में फाइनल लिस्‍ट