Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Paper Leak 2024: राडार पर आया 5वां मुन्ना भाई, तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना; गिरफ्तारी के बाद होगा बड़ा खुलासा

    Updated: Tue, 07 May 2024 10:30 PM (IST)

    नीट की परीक्षा के दौरान पूर्णिया में पकड़े गए चार मुन्ना भाइयों का पांचवा साथी जांच के बाद पुलिस के राडार पर आ गया है और इस पांचवें यार की बात जांच में सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है। एसपी के निर्देश के बाद पांचवे मुन्ना भाई के सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है।

    Hero Image
    राडार पर आया 5वां मुन्ना भाई (File Photo)

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। NEET UG Paper Leak 2024: नीट की परीक्षा के दौरान पूर्णिया में पकड़े गए चार मुन्ना भाइयों का पांचवा यार भी जांच बाद पुलिस के राडार पर आ गया है। यह बिहार का ही रहने वाला है तथा नीट की परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाइयों के सम्पर्क में लगातार रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पांचवें यार की बात जांच में सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है। मुन्ना भाई के सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश के बाद पुलिस टीम को भी रवाना कर दिया गया है। जांच में जो पांचवा व्यक्ति सामने आया है, वह इस मामले का किंगपिन है या फिर छोटा प्यादा यह तो उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पचा चल पाएगा।

    पुलिस ने मामले की जांच का बढ़ाया दायरा

    मगर इतना तय है कि पुलिस ने इस मामले की जांच का दायरा एक पायदान बढ़ा दिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि इसी पांचवें व्यक्ति ने ना केवल नीट की परीक्षा दे रहे छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाया था बल्कि उनकी सारी व्यवस्था भी यही देख रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में आगे का खुलासा हो पाएगा।

    वहीं गिरफ्तार चारों मुन्ना भाई को पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को केन्द्रीय कारा पूर्णिया भेज दिया। पुलिस ने न चार मुन्ना भाई को जेल भेजा है वे सभी मेडिकल कालेज के छात्र है। इसमें एक मयंक चौधरी चद्रपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र का छात्र है।

    मेडिकल कॉलेज के हैं छात्र

    इसके अलावा नीतीश कुमार एसकेएमसीएच मुज्जफरपुर, कमलेश कुमार जीएमसी बंबोली गोवा तथा सौरव कुमार डीएमसीएच दरभंगा मेडिकल कॉलेज का छात्र है। इसमें मयंक चौधरी एवं नीतीश कुमार मेडिकल के दूसरे वर्ष के छात्र हैं जबकि कमलेश एवं सौरव प्रथम वर्ष मेडिकल के छात्र है।

    पूर्णिया में चार मुन्ना भाई के अलावा कटिहार में भी सात मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए मुन्ना भाई में एक मुन्ना भाई राजस्थान के जालौर का रहने वाला है।

    चारों को मिलने थे 20 लाख

    पूर्णिया में पकड़ में आए चारों मुन्ना भाई जो खुद मेडिकल के छात्र हैं और वे दूसरे के बदले नीट की परीक्षा में बैठकर परीक्षा दे रहे थे। पकड़ में आए मुन्ना भाई ने पुलिस के समक्ष इस बात का खुलासा किया है कि सभी चारों को इसके एवज में 20 लाख मिलना था।

    नीट पेपर की परीक्षा पूरी होने के बाद प्रति छात्र 5 लाख की रकम मिलनी थी। पकड़े गए डमी कैंडीडेट राजस्थान के जालौर, भोजपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी के हैं। पकड़े गए मुन्ना भाई में राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाना के खाकाराम गांव निवासी कमलेश कुमार है।

    इनकी जगह दे रहे थे परीक्षा

    कमलेश अभ्यर्थी धीरज प्रकाश की जगह परीक्षा दे रहा था। वहीं दूसरे की पहचान भोजपुर जिले के बिहियां गांव के वार्ड 2 निवासी धर्मपाल सिंह का बेटा नीतीश कुमार है। नीतीश अभ्यर्थी आशीष की जगह परीक्षा दे रहा था।

    तीसरा बेगूसराय के मटिहानी थाना के रामदेरी गांव, टोला नकती वार्ड 6 निवासी विजय गुप्ता का पुत्र सौरभ कुमार है। सौरभ अभ्यर्थी तथागत कुमार की जगह नीट की परीक्षा दे रहा था।

    वहीं चौथा सीतामढ़ी के चौरोथ थाना के बड़ी बिहटा गांव के वार्ड 4 निवासी नील रंजन चौधरी के बेटे मयंक चौधरी उर्फ कृष्णा कुमार है। मयंक दीपक कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था।

    मोबाइल फोन की हो रही जांच

    इस मामले की जांच कर रही पुलिस का दावा है कि नीट की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देने वाला गिरोह काफी बड़ा है। इस गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस पकड़ में आए मुन्ना भाई के मोबाइल फोन का डाटा भी खंगाल रही है ताकि इस बात का खुलासा हो सके की हाल के दिनों में ये लगातार किसके सम्पर्क में थे।

    पूर्णिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए कई बिन्दुओं पर काम कर रही है। इसके लिए पूछताछ के दौरान मिली जानकारी का सत्यापन से लेकर तकनीकी साक्ष्य तक को पुलिस जुटा रही है।

    ये भी पढे़ं-

    NEET Exam में बड़ा 'खेल', नीतीश कुमार समेत 4 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार; 20 लाख में हुई थी डील

    NEET UG Paper Leak 2024: 'लीक हुआ था नीट यूजी का प्रश्नपत्र...', पटना पुलिस ने कोर्ट को बताया

    comedy show banner
    comedy show banner