Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Driving License: डीएल बनाने में पटना की महिलाएं सबसे आगे, मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर

    ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पटना प्रमंडल की महिलाएं सबसे आगे हैं, जहां 40 हजार से अधिक महिलाओं के नाम ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किए गए हैं। इसके बाद तिरहुत प्रमंडल में लगभग 33 हजार महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस धारक हैं।

    By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 20 Jun 2025 08:02 PM (IST)
    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य की महिलाएं भी अब तेजी से दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन चला रही हैं। पिछले सात-आठ सालों में महिलाओं के हल्के मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    वर्ष 2018 से अबतक राज्य में एक लाख 29 हजार से अधिक महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है। इनमें सबसे अधिक पटना जिले की 29 हजार 417 महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है। इसके बाद मुजफ्फरपुर जिले की 18 हजार 560 महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय जानकारी के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पटना प्रमंडल की महिलाएं सबसे आगे हैं, जहां 40 हजार से अधिक महिलाओं के नाम ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किए गए हैं। इसके बाद तिरहुत प्रमंडल में लगभग 33 हजार महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस धारक हैं।

    ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के मामले में दरभंगा तीसरे, मगध चौथे और मुंगेर प्रमंडल की महिलाएं पांचवें स्थान पर हैं। सबसे कम कोसी प्रमंडल में लगभग चार हजार महिलाओं के पास ड्राइविंग लाइसेंस हैं।

    परिवहन सचिव संदीप आर. पुडकलकट्टी ने कहा कि पहले महिलाएं बच्चों को स्कूल छोड़ने-लाने, आफिस जाने, बाजार से खरीदारी जैसे कामों के लिए दूसरों पर निर्भर रहती थी।

    अब इसमें बदलाव हो रहा है। अब महिलाएं न केवल ड्राइविंग लाइसेंस ले रही हैं. बल्कि आत्मविश्वास के साथ ड्राइविंग सीट पर भी दिख रहीं हैं।