Bihar Weather: बिहार में मानसून की दस्तक, इन पांच जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है, जिसमें पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिलों के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पटना सहित कुछ अन्य जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिसमें अररिया के फारबिसगंज में सर्वाधिक 132.4 मिमी बारिश हुई। हालांकि, राज्य में मानसून के दौरान 24% बारिश की कमी देखी जा रही है।
पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राजधानी में बूंदाबांदी की संभावना। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पटना। राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय बना हुआ है। राज्य के पांच जिलों पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी व सुपौल में बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पटना समेत दक्षिण-पूर्वी भागों व पश्चिमी भागों के कुछ जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ वज्रपात, बिजली गिरने व बौछारें पड़ने की संभावना है।
वहीं, कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है। अगले छह दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान अररिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, रोहतास, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, गोपालगंज के अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। अररिया के फारबिसगंज में सबसे अधिक 132.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान राज्य में 24 फीसदी बारिश की कमी देखी जा रही है। सोमवार को पटना में राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस और गोपालगंज में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना समेत 20 जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
इन जगहों पर दर्ज की गई बारिश
किशनगंज के गलगलिया में 70.0 मिमी, पश्चिमी चंपारण के गौनाहा में 65.4 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 61.4 मिमी, सीतामढी के ढेंगराघाट में 61.0 मिमी, औरंगाबाद के मदनपुर में 55.4 मिमी, रोहतास के नौहट्टा में 54.6 मिमी, मधुबनी के राजनगर में 50.2 मिमी, पूर्णिया में 47.6 मिमी, औरंगाबाद के कुटुंबा में 47.6 मिमी, रोहतास में 42.2 मिमी, कटिहार के बलरामपुर में 42.4 मिमी, भभुआ के मोहनिया में 39.2 मिमी, रक्सौल में 38.0 मिमी, भागलपुर में 35.0 मिमी, पूर्णिया के कसबा में 32.6 मिमी, औरंगाबाद के नवीनगर में 32.4 मिमी, में 32.4 मिमी गोपालगंज के विजयीपुर में 28.6 मिमी, मधुबनी के झंझारपुर में 27.6 मिमी, पूर्णिया के भवानीपुर में 27.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
शहर (City) | अधिकतम (Maximum) | न्यूनतम (Minimum) |
---|---|---|
पटना | 33.1 | 28.2 |
गया | 32.4 | 26.0 |
भागलपुर | 33.7 | 25.8 |
मुजफ्फरपुर | 32.4 | 28.0 |
बिहार की राजधानी पटना समेत दूसरे जिलों के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।