Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के नाम लिखा खुला पत्र, किए कई बड़े वादे
तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को एक खुला पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कई वादे किए हैं। उन्होंने नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार पांच साल में देश में नंबर वन बन जाएगा।
तेजस्वी यादव ने पांच साल में बिहार को नंबर वन बनाने का वादा किया है। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, पटना। तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के नाम खुला पत्र लिखा है। एक हजार से अधिक शब्दों के पत्र में उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से कई वादे किए हैं। उन्होंने नीतीश सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि नवंबर में महागठबंधन की सरकार बनते ही वादों पर अमल किया जाएगा और महज पांच साल के अंदर बिहार पूरे देश में नंबर वन होगा।
उन्होंने दावा किया कि हमारा ब्लूप्रिंट और रोड-मैप तैयार है। हर वर्ग, जाति और धर्म के लोगों को आगे बढ़ाने का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार में हर वर्ग के विश्वस्तरीय उद्योग स्थापित करने के लिए वे कृतसंकल्पित हैं। आपसे वादा है कि इस 20 साल के कुशासन की कमियां गिनाने की बजाय सरकार बनने के पहले दिन से ही समावेशी विकास और प्रगतिशील व परिणाम आधारित राजनीति के साथ बिहार को आगे ले जाने की सिर्फ सकारात्मक बातें होंगी।
आगे कहा, "मेरे इरादे नेक हैं, जवान हूं, पर शब्द पक्के हैं, इरादे सच्चे हैं और नीतियां अच्छी हैं। हमने ऐसा ब्लूप्रिंट तैयार किया है, जो एनडीए सरकार 20 साल में नहीं कर पाई। हमने जातिगत और आर्थिक सर्वेक्षण में चिन्हित 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपए देने और बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह करने का वादा किया था।"
नेता प्रतिपश्र ने कहा कि हमारी इस घोषणा से 20 साल से सोई हुई सरकार जाग उठी और हमारे वादों की नकल करने लगी। विधानसभा चुनाव के समय तक हम सरकार को "माई बहन मान योजना" जैसी योजना की घोषणा करने के लिए मजबूर कर देंगे। इसके अलावा डोमिसाइल नीति और 65 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की बात भी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।