Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: पटना से दिल्ली तक चलने वाली नई स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस को लेकर सामने आई नई जानकारी, पढ़ें डिटेल

    By NIRAJ KUMAREdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 10:53 AM (IST)

    पटना से दिल्ली के बीच जल्द ही स्लीपर वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी, जिससे यात्रा का समय लगभग 9 घंटे हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बिहार के विकास के लिए 80 हजार करोड़ की योजना है और सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी खुलेगी। वंदे भारत के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि स्लीपर वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल में सबसे पहले पटना-दिल्ली के बीच चलेगी।

    यह ट्रेन पटना से दिल्ली करीब 9 घंटे में पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर पटना-दिल्ली रेलखंड पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य काफी जोर-शोर से चल रहा है।

    इससे अब राजधानीवासियों को सफर करने में आसानी होगी। डबल इंजन की सरकार रेलवे के विकास में तेजी से कार्य कर रही है। कई सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दिये और कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले रविशंकर प्रसाद?

    ये बातें शुक्रवार को सांसद रविशंकर प्रसाद ने पाटलिपुत्र जंक्शन पर वंदेभारत के उद्घाटन समारोह में कहीं। मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए 80 हजार करोड़ की योजना है।

    उन्होंने कहा कि बिहार में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी है। सांसद ने कहा कि पटना में अब चलना आसान हो गया है। दस से बीस मिनट में एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच जायेंगे।

    सेलिब्रिटी बनी रही वंदेभारत एक्सप्रेस रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइट्स की तरह ट्रेन का संचालन होगा। इसमें एग्जीक्यूटिव क्लास में दो और चेयर कार में एक ट्रेंड होस्टेस रहेंगे।

    उद्घाटन स्पेशल के तौर पर चार लोको पायलट की टीम को लगाया गया था। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वंदे भारत शुरू होने से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी।