Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: 25 जून को होगी पटना नगर निगम बोर्ड की बड़ी बैठक, लिए जाएंगे ये अहम फैसले!

    पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक 25 जून को होगी, जिसमें नए डोर-टू-डोर वाहन खरीदने, वाटर एटीएम स्थापित करने, और चार स्थानों पर उच्च क्षमता की बोरिंग लगाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, वार्ड 62 में बहुउद्देशीय भवन और पटना सिटी एवं अजीमाबाद अंचल कार्यालयों के निर्माण पर भी चर्चा होगी। नालियों के साथ पीसीसी सड़कों के निर्माण को भी स्वीकृति मिलने की संभावना है।

    By MRITUNJAY MANIEdited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 21 Jun 2025 12:46 PM (IST)
    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में 25 जून को होटल चाणक्या में होने जा रही है। बैठक में पुरानी गाड़ियों के स्थान पर करीब 150 डोर टू डोर नये वाहन खरीद पर अंतिम फैसला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोर टू डोर वाहनों में तकनीकी खराबियां आने के कारण अामजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कचरा उठाव गाड़ी इस कारण समय पर नहीं पहुंच पाती है।

    एजेंडा में वाटर एटीएम अधिष्ठापन

    पटना नगर निगम क्षेत्र में हुडको सीएसआर मद से वाटर एटीएम देने का प्रस्ताव दिया है। स्थल चयन करने, अधिष्ठापन करने एवं संचालन करने के विषय पर बोर्ड की बैठक में मुहर लगेगा। लंबे समय पर इसपर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड की बैठक में इसपर फैसला हो जाएगा। शहर के 100 स्थानों पर वाटर एटीएम अधिष्ठापित होगा।

    चार स्थानों पर स्थापित होगी उच्च क्षमता की बोरिंग

    उच्च क्षमता के बोरिंग लगाने पर फैसला होगा। वार्ड पांच में पुराने समुदायिक भवन के पास, वार्ड 28 में मौर्यलोक के पास, वार्ड 61 में लोहापुल के पास, वार्ड 32 में चांगर में पुराने पंप हाउस के पास स्थापित करने का प्रस्ताव आएगा।

    अजीमाबाद, पटना सिटी अंचल भवन का निर्माण कराने

    वार्ड संख्या 62 में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण, पटना सिटी और अजीमाबाद अंचल कार्यालय के भवन निर्माण पर चर्चा होगी और इस प्रस्ताव के पास होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

    नाला के साथ बनेगी पीसीसी सड़क

    वार्ड 30 और 31 में घाना कालोनी तक नाली के साथ पीसीसी सड़क, वार्ड 30 में एनएच 30 से ज्योतिपुरम में ब्रह्मचारी हाउस तक, पूर्वी रामकृष्णा नगर से बड़ी टोला तक, वार्ड 44 में आदर्श नगर रोड तीन से कुणाल हाउस तक निर्माण की स्वीकृति मिलेगी। इसके साथ नगर विकासएवं आवास विभाग के विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति देने पर फैसला होगा।