मोदी-नीतीश की जोड़ी ने बदला बिहार का नक्शा, जानिए क्या क्या हुआ खास!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने बीते 15 दिनों में बिहार को एक के बाद एक बड़ी सौगातें दी हैं। इसका असर बिहार की ज़मीन पर स्पष्ट दिख रहा है, नए पुलों, मेट्रो, एलिवेटेड सड़कों और डबल डेकर फ्लाईओवर से लेकर आमजन के लिए बुनियादी सुविधाओं की योजनाओं तक, विकास अब हर जिले में दस्तक दे रहा है।

पीएम मोदी ने डबल इंजन सरकार का दोहराया संकल्प अभी बिहार के लिए बहुत कुछ करना है
सिवान/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने बीते 15 दिनों में बिहार को एक के बाद एक बड़ी सौगातें दी हैं। इसका असर बिहार की ज़मीन पर स्पष्ट दिख रहा है, नए पुलों, मेट्रो, एलिवेटेड सड़कों और डबल डेकर फ्लाईओवर से लेकर आमजन के लिए बुनियादी सुविधाओं की योजनाओं तक, विकास अब हर जिले में दस्तक दे रहा है।
सिवान से विकास का नया संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिवान से 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की शुरुआत की। इसमें पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन, सीवरेज नेटवर्क, जलापूर्ति योजनाएं, और बिहार के शहरों में 5900 करोड़ की 'नमामि गंगे' परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही PM आवास योजना के तहत 53,666 लाभार्थियों को पहली किस्त दी गई। इससे वे अपने पक्के घर बना सकेंगे। इस योजना के तहत बिहार में अब तक 57 लाख से ज्यादा घर बन चुके हैं। जिनमे से अधिकांश घर महिलाओं के नाम पर हैं। विकास की यह सोच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त सोच को नतीजा है। जिसके जरिए परिवार में महिलाओं की भूमिका अहम हो रही है और सम्मान भी बढ़ रहा है।
साफ जल और स्वच्छता की ओर मजबूत कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बेगूसराय, आरा, सीवान, बक्सर, सासाराम और छपरा में जलापूर्ति परियोजनाओं की शुरुआत की है। वहीं मोतिहारी, रक्सौल, सासाराम, सीवान और आरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं। ये सभी योजनाएं नमामि गंगे मिशन के तहत संचालित हो रही हैं। जिससे स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा को नई दिशा मिलेगी।
पटना में डबल डेकर फ्लाईओवर का जनता को समर्पित
बीते दो हफ्तों में बिहार ने आधारभूत संरचना में बदलाव की कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की दिशा में और गति मिली है। वहीं, पटना-गया एलिवेटेड रोड, दानापुर-खगौल एलिवेटेड फ्लाईओवर के साथ-साथ बक्सर, मुजफ्फरपुर, और भागलपुर में नए पुलों की आधारशिला भी रखी गई। इसके अलावा 500 मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली, बिजली की स्थिरता के लिए एक बड़ी पहल शामिल है। जिसे बिहार के विभिन्न ग्रिड सब-स्टेशनों पर लगाया जाएगा। इससे इससे बिहार के प्रमुख शहरों और इलाकों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी।
प्रधानमंत्री बोले "अभी बहुत कुछ करना बाकी है"
सिवान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पिछले 10 सालों में हमने बिहार को 55 हजार किमी से अधिक ग्रामीण सड़कों से जोड़ा गया है, 1.5 करोड़ घरों को बिजली और पानी का कनेक्शन दिया गया है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘लेकिन मोदी इतने से संतुष्ट नहीं होता। मुझे अभी बिहार के लिए बहुत कुछ करना है।’
नीतीश कुमार का नेतृत्व और स्थिरता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में आधारभूत संरचना को नया आकार मिला है। चाहे वह शहरी ट्रांसपोर्ट, गांवों में सड़क, या डिजिटल सेवा केंद्रों की बात हो। राज्य में 45 हजार से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर खुल चुके हैं, जो डिजिटल इंडिया को ग्रामीण भारत से जोड़ते हैं।
बिहार की तरक्की, भारत की ताकत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक कहा, उन्होंने कहा कि ‘भारत जल्द ही महाशक्ति बनेगा और इसमें बिहार का बड़ा योगदान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की तरक्की में ही देश की तरक्की है।’ पिछले 15 दिनों में बिहार ने जो विकास की छलांग लगाई है। वह डबल इंजन सरकार की दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सड़क, रेल, बिजली, पानी, आवास, स्वच्छता, हर क्षेत्र में योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जा रहा है। नीतीश कुमार की शासन दक्षता और नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय नेतृत्व, मिलकर बिहार को न सिर्फ समृद्ध बना रहे हैं, बल्कि भारत के विकास की रीढ़ भी बन रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।