Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: मां जानकी के मंदिर के लिए तैयार हुआ मास्टर प्लान, CM नीतीश कुमार ने दी जानकारी

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 05:31 PM (IST)

    पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में मां जानकी के भव्य मंदिर और अन्य संरचनाओं के निर्माण का डिज़ाइन तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिज़ाइन साझा करते हुए मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिए एक ट्रस्ट के गठन की घोषणा की। यह विकास अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तर्ज पर होगा, जिसके लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण और 120 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। 

    Hero Image

    मां जानकी के मंदिर के लिए तैयार हुआ मास्टर प्लान। (एक्स)


    राज्य ब्यूरो, पटना। मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में भव्य मंदिर व अन्य संरचनाओं के निर्माण को लेकर डिजाइन तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर के डिजाइन की चार तस्वीरें रविवार को अपने एक्स हैंडल पर साझा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है। पुनौराधाम में भव्य मंदिर निर्माण को शीघ्र पूरा कराने को ले संकल्पित हैं। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहार के लोगों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।

    श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या की तर्ज पर होगा विकसित

    राज्य सरकार ने मां जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौराधाम को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर विकसित किए जाने का निर्णय किया हुआ है। अयोध्या के विकास का खाका तैयार करने वाली डिजाइन कंसलटेंसी मेसर्स डिजाइन एसोसिएट्स इनकॉरपोरेटेड, नोएडा को ही पुनौराधाम को विकसित करने का रोडमैप तैयार करने का जिम्मा दिया गया है।

    प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

    पिछले वर्ष दिसंबर में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मु्ख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी कि पुनौराधाम का समग्र विकास किया जाएगा। मंदिर के विकास के लिए 50 एकड़ जमीन अधिग्रहण की चल रही प्रक्रिया पुनौराधाम मंदिर के पास फिलहाल 17 एकड़ जमीन है, जो बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के नियंत्रण में है।

    इस पूरे परिसर के विकास के लिए 50 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 120 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। पर्यटन विभाग की देखरेख में यह काम हो रहा।

    यह होगा आकर्षण

    पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ-साथ यहां परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास, सुंदर वास्तुशिल्प से सजी दीवारें, मंडप, पार्किंग तथा अन्य पर्यटकीय सुविधा को विकसित किया जाना है। मंदिर परिसर में मां जानकी पर आधारित थ्रीडी एनिमेशन शो व डिस्प्ले कियोस्क की भी बनाने की योजना है।