जू की पटरियों पर फिर सरपट दौड़ेगी TOY TRAIN, रोमांचक सफर के साथ वन्य जीवों का करतब भी देखेंगे बच्चे
पटना जू में टॉय ट्रेन फिर से शुरू होने वाली है। दानापुर रेल मंडल के साथ 9.88 करोड़ रुपये का समझौता हुआ है जिससे नया ट्रैक बनेगा। यह ट्रेन बैटरी से चलेगी और इसमें चार डिब्बे होंगे। 40 मिनट की सैर में वन्यजीवों का दीदार होगा। 2015 से बंद पड़ी शिशु रेल का नया रूप दर्शकों को लुभाएगा।

48 वर्ष पूर्व परिचालन हुआ था आरंभ
ऐ तिहासिक ट्रेन आकर्षण का केंद्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।