पटना के तीन युवकों का अपहरण कर पटेल हॉस्टल में 3 घंटे बांधकर पिटाई, छोड़ने के लिए मांगी 50 लाख की रंगदारी
पटना के फुलवारीशरीफ के तीन युवकों ने पटेल छात्रावास के छात्रों पर अपहरण मारपीट और लूट का आरोप लगाया है। पीड़ितों के अनुसार उन्हें बंधक बनाकर पीटा गया और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। कदमकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटना। फुलवारीशरीफ के तीन युवकों ने पटेल छात्रावास के 40 से 50 लड़कों पर अपहरण कर मारपीट, चार मोबाइल और तीन लाख नकद लूट और रिहा करने के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।
पीड़ितों ने कदमकुआं थाने में इसकी शिकायत की है। आरोप है कि उन्हें कमरे में बांधकर पिटाई की गई और वीडियो बनाया गया। कदमकुआं थानेदार ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
फुलवारीशरीफ निवासी आदिल शौकत ने पुलिस को बताया कि वह अरशद और गोपी शिवा के साथ शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे रमना रोड गया था।
वहां हम लोगों का पटेल छात्रावास के पास अपहरण कर लिया गया है। उनके पास से तीन लाख नकद और चार मोबाइल छीन लिया गया। हम लोगों को पकड़कर हॉस्टल के अंदर ले गए।
आरोप है कि पटेल छात्रापास के 50 लड़के लगातार तीन घंटे तक कमरे में बांधकर पिटाई करते रहे। पिस्टल से सिर पर हमला कर दिया। उन लोगों द्वारा छोड़ने के लिए 50 लाख की रंगदारी मांगी।
इसके बाद छत पर ले गए और वहां भी मारपीट किया। मारपीट का वीडियो भी बना लिया। किसी तरह वह वहां से जान बचाकर भागे। फिर इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस सभी बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।