पटना में दिनदहाड़े धांय-धांय, बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली
पटना के धनरूआ में बाइक बनवा रहे राहुल कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चोरपुलवा के पास हुई जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। राहुल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस पुरानी रंजिश के चलते घटना होने की बात कही जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है।

संवाद सूत्र, धनरुआ। पटना-गया मुख्य सड़क के चोरपुलवा के पास बाइक बनवा रहे युवक को बाइक सवार दो बदमाश सिर में गोली मार फरार हो गए।
घटना के बाद अफरातफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीण आनन-फानन में पटना के निजी अस्पताल लेकर चले गए, जहां युवक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
जख्मी युवक जियाउद्दीनचक गांव के विजय यादव का पुत्र राहुल कुमार है। घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं पाया है लेकिन पूर्व का विवाद बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही अनहोनी की आशंका को देखते हुए जियाउद्दीनचक गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
बाइक बनवा रहा था राहुल
जानकारी के मुताबिक जख्मी राहुल देवकुली मोड़ के पास खड़े होकर बाइक बनवा रहा था, इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक ने गर्दन के पास गोली मार फरार हो गया।
गोली लगते ही राहुल सड़क पर गिर छटपटाने लगा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पटना निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि जियाउद्दीनचक गांव में कई वर्षों से दो जातियों में तनाव चल रहा है। कई हत्या हो चुकी है।
2022 में राहुल के चाचा खुवल यादव की हत्या गांव के ही दूसरी जाति के लोग गोली मार कर दी थी। रविवार की भी घटना उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस गांव में कैम्प कर रही है।
जियाउद्दीनचक गांव में वर्षों से दो जाति के विवाद चल रहा है। एक वर्ष पूर्व भी गांव में हत्या हुई थी और जमकर बवाल हुआ था। कई घर आग के हवाले कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।