Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेंगलुरु से पटना एयरपोर्ट पहुंचा युवक लापता, छानबीन में जुटी पुलिस

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 01:34 PM (IST)

    बेंगलुरु से पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद एक युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। परिजनों ने एयरपोर्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक ने परिवार को फोन पर अपने सुरक्षित पहुंचने और गांधी मैदान से बस लेने की जानकारी दी थी। इसके बाद से उसका फोन बंद है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पटना। बेंगलुरु से पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। शिवहर निवासी रामस्वरूप प्रसाद ने एयरपोर्ट थाने में बेटे चैतन्य की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।स्वजनों ने पुलिस को बताया कि चैतन्य 16 अक्टूबर को बेंगलुरु से पटना एयरपोर्ट पहुंचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर उसने अपनी बहन से फोन पर बात कर बताया कि वह सुरक्षित एयरपोर्ट पहुंच गया है। इसके बाद शाम 6 बजकर 14 मिनट पर पिता से हुई अंतिम बातचीत में उसने कहा कि वह गांधी मैदान से बस लेने जा रहा है।

    इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और उसका कोई अता-पता नहीं चला।स्वजन ने पहले मोबाइल डिस्चार्ज समझकर इंतजार किया, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने इधर-उधर तलाश शुरू की। एयरपोर्ट, गांधी मैदान बस स्टैंड और परिचितों से संपर्क करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।

    घटना की सूचना मिलते ही हवाई अड्डा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस एयरपोर्ट क्षेत्र और बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज के साथ मोबाइल लोकेशन खंगाल रही है।