ट्रैक्टर से युवक की मौत के बाद हंगामा

थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 पर मंगलवार की शाम रुस्तमगंज गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट मे आने से पैदल जा रहे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ममरेजपुर डगरपर निवासी रामजी राम का पुत्र मिथिलेश राम 32 वर्ष के रूप में की गई है।