पटना में कुत्ता घुमाते समय भाई की फैक्ट्री में बैठा था युवक, चार बदमाशों ने पहुंचकर मार दी गोलियां
चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह मोहल्ले में मंगलवार की सुबह एक युवक को फैक्ट्री में घुसकर गोली मार दी गई। जख्मी 22 वर्षीय रंजीत चौधरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके शरीर के कई हिस्से में गोली लगी है।

पटना सिटी, जागरण संवाददाता। चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह मोहल्ले में मंगलवार की सुबह एक युवक को फैक्ट्री में घुसकर गोली मार दी गई। जख्मी 22 वर्षीय रंजीत चौधरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके शरीर के कई हिस्से में गोली लगी है। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि घायल युवक आपराधिक छवि का है। एक कारोबारी हत्याकांड में जेल जा चुका है। पुलिस घायल युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। वैसे आशंका है कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है।
कुत्ता घुमाने गया था रंजीत
घटना के संबंध में चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे रंजीत कैकाशिकोह स्थित घर से निकला था। वह कुत्ता घुमाने गया था। कुछ दूरी पर स्थित चचेरे भाई की एल्युमिनियम फैक्ट्री में जाकर वह अंदर कुर्सी पर बैठा था। इसी दौरान चार-पांच अज्ञात युवक वहां पहुंचे। आते ही सभी ने रंजीत पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली मारने के बाद सभी फरार हो गए।
निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े। रंजीत खून से लथपथ पड़ा था। अपराधियों की गोली रंजीत के दोनों बांह, गर्दन और सिर के पास लगी है। बहन सोनी ने बताया कि घायल रंजीत को टेंपो से पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली से घायल युवक हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उसका इलाज जारी है। घायल के बयान के बाद ही अज्ञात अपराधियों की पहचान हो पाएगी। फिलहाल चौक थाना पुलिस घटनास्थल पर छानबीन कर रही है। जिस तरह से रंजीत को गोली मारी गई है, लगता है कि या तो हमलावर उसका पीछा कर रहे थे या उन्हें पता था कि रंजीत वहांं बैठता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।