Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: ऑटो में रखा था शव, पैसे के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या; आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल

    Patna News पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सराय पंचायत के सत्तर गांव में सोमवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान सत्तर गांव के ही पिंटू कुमार साव के 19 वर्षिया पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गई है। हत्या का कारण पैसे के लेन देन का विवाद बताया जा रहा है।

    By vidya sagar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 08 Apr 2024 01:57 PM (IST)
    Hero Image
    मनेर में पैसे के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

    संवाद सूत्र, मनेर(पटना)। पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सराय पंचायत के सत्तर गांव में सोमवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान सत्तर गांव के ही पिंटू कुमार साव के 19 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या का कारण पैसे के लेन देन का विवाद बताया जा रहा है। बताया जाता है कि युवक का शव उसके घर के पास ही एक ऑटो में रखा था। पुलिस ने ग्रामीणों व स्वजन की सूचना पर सोमवार सुबह इसे अपने कब्जे ले लिया। स्वजन का कहना है कि हत्या बकाया पैसे मांगने के विवाद में की गई है।

    पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है। वहीं, हत्या की वारदात से उग्र होकर लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे।

    बदमाशों कि शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग

    बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा के पहुंचने के बाद लोगों ने घटना में शामिल बदमाशों कि शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।

    डीएसपी के आश्वासन के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार यवक आनंद के सीने में गोली मारी गई थी। स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव के पास से ही एक देसी कट्टा, एक मोबाइल व फोन बरामद किया।

    बताया जाता है कि ऑटो एक स्कूल वाले की थी और चालक मृतक आनंद कुमार के घर के करीब का ही था। प्रतिदिन स्कूल में वाहन चलने के बाद ऑटो वहां खड़ी कर देता था। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऑटो में उसे गोली मारी जाती तो आवाज आती। 

    शव के पास से मोबाइल व देसी कट्टा बरामद

    कहीं दूसरी जगह उसकी हत्या कर कुछ और रूप देने के लिए उसके शव को ऑटो में रख दिया गया है। इधर, थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने कहा कि शव के पास से मोबाइल व देसी कट्टा बरामद किया गया है।

    उक्त पिस्टल को ग्रामीणों द्वारा छूकर उसके फिंगरप्रिंट मिटाने की संभावना है। फिलहाल स्वजन आधा दर्जन लोगों को आरोपी बता रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Pappu Yadav: पप्पू यादव या कांग्रेस, रंजीत रंजन किसके साथ? पत्नी ने खुद बता दिया सबकुछ

    '400 पार का क्या मतलब?' तेजस्वी ने बताया BJP-NDA को मिलेंगी कितनी सीटें, नए बयान से घमासान तय