पटना में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, सिर और सीने में मारी गोली, दहशत
दुल्हिन बाजार के सदावेह भलुआ में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान सदावेह गांव निवासी विजय सिंह के बेटे 35 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में हुआ हैं। मृत यूवक पटना में फौजी एन्ड फैन्स सिक्यूरिटी गार्ड एजेंसी चलाता था। जिसका कार्यालय जक्कनपुर थाने के आसपास था।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार के सदावेह भलुआ में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सदावेह गांव निवासी विजय सिंह के बेटे 35 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में हुआ हैं। मृत यूवक पटना में फौजी एन्ड फैन्स सिक्यूरिटी गार्ड एजेंसी चलाता था। जिसका कार्यालय जक्कनपुर थाने के आसपास था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पेशेवर अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बिना किसी बहस या विवाद के सीधे सिर और सीने पर गोलियां दाग दीं। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। हत्या का कारण घर के नजदीक 12 कठे जमीन के विवाद को बताया जाता है। मौके पर सिटी एसपी पश्चमी भानु प्रताप सिंह पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं गोली मारने वाले और उसका साथ देने वालों की पहचान हो चुकी है। मौके से एक बजाज मोटरसाइकिल और एक लोडेड पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
सिटी एसपी पश्चमी भानु प्रताप ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी निजी रंजिश या पूर्व विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि मृतक किसी जाल में फंसा हो या उसे किसी टकराव की पहले से आशंका हो। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और विभिन्न एंगल से जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।