बिहार में दूल्हे की फूलों से सजी-धजी गाड़ी देखकर मचल गया मन, जिद में हो गया बड़ा हादसा
बिहार में शादी के दिन जिद करना काफी भारी पड़ा। मामला सारण (छपरा) का है। थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव में दूल्हे की गाड़ी से कुचल कर एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि चार बच्चे घायल हो गए।

संसू, तरैया (सारण) : बिहार में शादी के दिन जिद करना काफी भारी पड़ा। मामला सारण (छपरा) का है। थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव में दूल्हे की गाड़ी से कुचल कर एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि चार बच्चे घायल हो गए। मृतका संजय प्रसाद की सात वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी बताई जाती है। घायल बच्चा प्रमोद कुमार का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। शेष घायलों का अन्य जगह उपचार किया गया।
स्वजनों ने बताया कि गांव से एक बारात जाने वाली थी। दूल्हे की गाड़ी एक अन्य व्यक्ति चलाने को लेकर जिद करने लगा। खुद को बेहतर ड्राइवर बता उसने गाड़ी चलाने शुरू कर दी। इसी बीच कार चला रहे व्यक्ति ने चार बच्चों को धक्का मार दिया। जिसमें एक बच्ची की कुचलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। युवक कार इतनी तेजी में चला रहा था कि चौकी को तोड़ते हुए बच्चे को धक्का मार दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे की गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई। जबकि दूल्हे की कार चला रहा व्यक्ति फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दूल्हे की कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छपराः बाइक लूटने वाले को पुलिस ने दबोचा
दरियापुर थाना क्षेत्र के परसा- शीतलपुर मुख्य सड़क पर दरियापुर बाजार के समीप भोज खाकर लौट रहे एक युवक की बाइक लूटने के दौरान पुलिस ने एक को दबोच लिया। जबकि दो भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि दरियापुर बाजार निवासी ब'चू चौधरी शुक्रवार की रात पङोस से भोज खाकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच तीन अपराधी पैदल लाठी व चाकू के सहारे बाइक लूटने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच दरियापुर पुलिस की गश्ती की गाड़ी पहुंची । गाड़ी देख दो अपराधी भागने में सफल रहे जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । ब'चू चौधरी के बयान पर तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । पुलिस का कहना है कि फरार दो अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है । तीनों अपराधी दरियापुर थाना क्षेत्र के केवटिया गांव के बताए जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।