Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Blood Donor Day: सिविल सर्विस एसोसिएशन कर रही ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, शीर्ष अधिकारियों ने की भागीदारी की अपील

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:20 PM (IST)

    विश्व रक्त दाता दिवस पर 14 जून को पटना के आईएएस भवन में आईएएस आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा पुलिस महा निदेशक विनय कुमार और प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन करेंगे। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों से रक्तदान कर रक्तवीरों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।

    Hero Image
    पटना में विश्व रक्त दाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

    डिजिटल डेस्क, पटना। विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर आईएएस, आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास तथा आईएएस, आईपीएस और आईएफएस वाइफ्स एसोसिएशन के सक्रिय सहयोग से 14 जून को सुबह 9 बजे से आईएएस भवन, पटना में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर का उद्घाटन सुबह 9:15 बजे बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महा निदेशक विनय कुमार और प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगे। इस अवसर पर बिहार एवं झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव वी.एस. दुबे (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

    गौरतलब है कि यह आयोजन वर्ष 2021 से लगातार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य न केवल रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देना है।

    मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी अधिकारियों और उनके परिवारजनों से अपील की है कि वे रक्त दान कर 'रक्तवीरों' का उत्साह बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में मां ब्लड सेंटर का विशेष सहयोग रहेगा। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने रक्तदान को 'महादान' बताते हुए इसे मानवता की सेवा का सबसे बड़ा रूप बताया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस पुण्य कार्य में भाग लें और अपने विभागों के साथियों को भी प्रेरित करें। आईएएस, आईपीएस और आईएफएस वाइफ्स एसोसिएशनों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के लिए एक प्रेरणा है। साथ ही, मां ब्लड सेंटर के सहयोग को भी उन्होंने अहम बताया।

    अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, दीपक कुमार ने कहा कि कोविड काल में रक्तदान की स्थिति काफी खराब हो गई थी। ऐसे समय में आईएएस एसोसिएशन ने आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन के साथ मिलकर इस शिविर की शुरुआत की थी। आज यह एक बड़ा सामाजिक अभियान बन चुका है। उन्होंने सभी से इस आयोजन में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की।

    आईएएस, आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन ने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस पवित्र और मानवीय सेवा के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। आपकी भागीदारी किसी के जीवन को बचाने में मददगार हो सकती है।