Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: बिहटा में दो पक्षों के बीच खूनी खेल, महिला की पीट-पीटकर हत्या; मुखिया से नाली को लेकर था विवाद

    By Ravi ShankarEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 08:04 AM (IST)

    बिहटा में नाली को लेकर विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार ने गांव के मुखिया समेत चार-पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहटा में दो पक्षों के बीच खूनी खेल, महिला की पीट-पीटकर हत्या; मुखिया से नाली को लेकर था विवाद

    बिहटा (पटना), जागरण संवाददाता। पटना के बिहटा में एक बार फिर दो पक्षों के बीच खूनी खेल देखने को मिला है। थाना क्षेत्र की श्रीचंदपुर पंचायत के बेंचू टोला में मंगलवार की देर रात 10 बजे नाली विवाद में दो पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, आधा दर्जन लोग जख्मी हैं। पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेउरा ओपी प्रभारी श्याम प्रभा कुमारी ने बताया की श्रीचंदपुर पंचायत के मुखिया अवधेश यादव और उनके पड़ोसी लालबाबू राय के बीच नाली को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार रात करीब आठ बजे दोनों ही परिवार के बीच फिर से विवाद हुआ और दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट होने लगी।

    इस झड़प में बेंचू टोला निवासी लालबाबू राय की पत्नी देवनती देवी की पिटाई से मौत हो गई है। वहीं, दोनों तरफ से आधा दर्जन लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस के अनुसार, महिला के स्वजनों ने मुखिया अवधेश यादव समेत चार-पांच लोगों को हत्या मामले में आरोपित बताया है।

    घटना की सूचना पर पहुंची नेउरा ओपी की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया। हत्या से आक्रोशित स्वजनों का आरोप है कि पुलिस घंटों मूकदर्शक बनी। लोगों के बीच विवाद से पुलिस ने किनारा कर लिया। यदि पुलिस सक्रिय रहती तो महिला की जान बच सकती थी।