Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या लोकसभा चुनाव में 'लालटेन' बटोरेगी वोट? लालू ने बेटे को बताया 'नया बिहार' तो अब तेजस्‍वी ने दिया यह नारा

    आम चुनाव के बन रहे माहौल के बीच उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक नया स्लोगन दिया है। अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि- बिहार में बहार नौकरियां अपार हैशटैग बिहार। एक समय चुनाव के दौरान बिहार में यह स्लोगन काफी चला था- बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है। इसी तर्ज पर तेजस्वी ने राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सरकारी नौकरियों पर नया स्लोगन दिया है।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Prateek JainUpdated: Thu, 14 Sep 2023 08:57 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटनाः आम चुनाव के बन रहे माहौल के बीच उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक नया स्लोगन दिया है। अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि- बिहार में बहार, नौकरियां अपार हैशटैग बिहार।

    एक समय चुनाव के दौरान बिहार में यह स्लोगन काफी चला था कि बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है। इसी तर्ज पर तेजस्वी ने राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सरकारी नौकरियों पर नया स्लोगन दिया है।

    तेजस्‍वी ने सिपाही भर्ती की नोटिफिकेशन को किया टैग

    अपने एक्स हैंडल पर तेजस्वी ने बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए जारी परीक्षा कैलेंडर की अधिसूचना को टैग किया।

    अगले महीने की एक तारीख से इसकी लिखित परीक्षा होनी है। मालूम हो कि एक दिन पहले तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर यह लिखा था- बुलंद है हमारा इरादा, पूरा करते हम हर वादा।

    उस दिन उन्होंने यह लिखा था- बिहार मे बहाली अपार है, सरकारी नौकरियों की बहार है। यह जानकारी भी दी थी कि शिक्षा, गृह एवं अन्य विभागों में दो लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन है, जल्द ही परिणाम घोषित हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विगत एक वर्ष में लगभग 50 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। आगामी दिनों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं गृह विभाग में लाखों की बहाली फिर से निकाली जाएगी। हैशटैग बिहार हैशटैग एंप्लॉयमेंट।

    लालू ने गाड़ी पर स्‍टीकर लगाकर दिया बड़ा संंदेश

    बता दें कि लालू यादव और राबड़ी देवी बीते सोमवार को दर्शन के लिए झारखंड के बासुकीनाथ धाम गए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी के पीछे शीशे पर एक स्टीकर चिपका था, जि‍सपर लिखा था 'नया बिहार, नया नेतृत्व' और इसके ठीक नीचे तेजस्वी की तस्वीर भी लगी थी। इसके बाद लालू यादव पत्‍नी राबड़ी देवी के साथ देवघर के लिए रवाना हो गए थे।

    वहीं, स्‍टीकर से यह तो साफ है कि पि‍ता लालू यादव ने बेटे तेजस्‍वी के बढ़ते हुए कद को दिखाने की कोश‍िश की है।

    मालूम हो कि 2025 में तेजस्‍वी के नेतृत्‍व में विधानसभा चुनाव लड़ने की बातें सामने आने के बाद जदयू में रहे उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की जदयू से इस्‍तीफा देकर फिर से अपनी अलग पार्टी का गठन कर लिया। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा बिहार में जदयू के अस्‍त‍ित्‍व को भी संकट में बता चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- 'नया बिहार' कह बेटे तेजस्‍वी का कद बढ़ाने में जुटे लालू यादव, मां राबड़ी देवी बोलीं- ले लअ सेल्‍फी, ठीक से ले

    यह भी पढ़ें- KK Pathak: पूर्णि‍या के स्‍कूल में सफाई की धज्जिया उड़ी देख भड़के केके पाठक, हेडमास्‍टर को जमकर लगाई फटकार