Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Lal Meena: सीतामढ़ी में दंगा भड़कने पर रातों-रात एसडीओ बनाकर भेजे गए थे अमृत लाल मीणा, अब बने बिहार के मुख्य सचिव

    बिहार के नए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा एक कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी मीणा ने अपने करियर की शुरुआत रोहतास से की थी। 1992 में सीतामढ़ी में हुए दंगे के दौरान उन्हें वहां का एसडीओ बनाया गया था। मीणा ने सीवान नालंदा भोजपुर गया और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में डीएम के रूप में काम किया है।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 31 Aug 2024 05:51 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के नए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा को प्रशासनिक हलकों में प्राब्लम शूटर अधिकारी के रूप में माना जाता है। बिहार में उनके करियर का आरंभ रोहतास से हुआ था। वर्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा तब वहां प्रोबेशनर अधिकारी के रूप में गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज श्रीवास्तव उन दिनों वहां डीएम थे। प्रशिक्षण खत्म होने के बाद मीणा को बेगूसराय का एसडीएम बनाया गया। इसी बीच 1992 में सीतामढ़ी में दंगा भड़क गया। तब मीणा को रातों रात वहां का एसडीओ बनाकर भेजा गया।

    ऐसा रहा अमृत लाल मीणा का सफर

    एसडीएम के बाद अमृत लाल मीणा (Amrit Lal Meena) सीतामढ़ी में डीडीसी और फिर मुजफ्फरपुुर के डीडीसी के रूप में तैनात किए गए। मीणा के नाम यह रिकार्ड है कि वह लगातार साढ़े नौ साल तक विभिन्न जिलों में डीएम रहे। इनमें सीवान, नालंदा, भोजपुर, गया व मुजफ्फरपुर शामिल है।

    भोजपुर में उन्हें खरावं व बड़की बथानी मे हुई हिंसक घटनाओं के बाद भेजा गया था। बाद के दिनों में उन्होंने बिहार के दस बड़े विभागों में सचिव व प्रधान सचिव की हैसियत से काम किया। इनमें कृषि, सहकारिता, पंचायती राज, नगर विकास एवं आवास तथा पथ निर्माण विभाग आदि शामिल है।

    मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले अमृत लाल मीणा ने इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में एमएससी किया हुआ है।