Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्‍वी मामले में क्‍या करेंगे नीतीश कुमार? क्‍या बचेगी सरकार? ...फैसला दो दिनों में

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jul 2017 09:01 PM (IST)

    बिहार में महागठबंधन की सरकार चलती रहेगी या फिर लालू-नीतीश एक दूसरे का हाथ छोड़ देंगे। लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआइ रेड के बाद बदली परिस्थितियों में यह सवाल हवा में है।

    तेजस्‍वी मामले में क्‍या करेंगे नीतीश कुमार? क्‍या बचेगी सरकार? ...फैसला दो दिनों में

    पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद  यादव के परिवार के खिलाफ सीबीआइ रेड के कारण बिहार की राजनीति में उबाल है। सीएम नीतीश कुमार पर सीबीआइ की एफआइआर में नामजद डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव को बर्खास्‍त करने का दबाव है। मौन साधे नीतीश स्थिति पर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पार्टी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं तो मंगलवार को नीतीश कुमार जदयू सांसदों व विधायकों के साथ अहम बैठक करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों बैठकों के बाद बिहार में सत्‍ताधारी महागठबंधन की स्थिति साफ हो जाएगी।
    राजद की बैठक में होगा अहम फैसला
    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार को सुबह 10 बजे पार्टी नेताओं के साथ बैठक शुरू कर चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि राजद को आशंका है कि अपनी छवि को लेकर सतर्क नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के आरोपों में नामजद डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। चर्चा यह भी है कि लालू भी महागठबंधन बचाने व विपक्ष का मुंह बंद करने के लिए तेजस्वी को जांच पूरी होने तक इस्तीफा देने को कह सकते हैं।
    जानकार बताते हैं कि राजद का स्‍टैंड तेजस्‍वी का इस्‍तीफा नहीं होने देना है। राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह व वरीय नेता रघुनाथ झा ने स्‍पष्‍ट कहा है कि तेजस्‍वी इस्‍तीफा नहीं देंगे। खुद तेजस्‍वी ने भी इस्‍तीफा देने से इन्‍कार किया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीएम नीतीश का कदम क्‍या होगा। क्‍या होगा अगर नीतीश के इस्‍तीफा के निर्देश को तेजस्‍वी मानने से इन्‍कार कर देते हैं।

    नीतीश के स्‍टैंड पर टिकीं नजरें

    इस बीच राजगीर में स्वास्थ्य लाभ के बाद नीतीश रविवार को पटना लौट आए। उन्‍होंने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से वे सोमवार तक अपनी चुप्‍पी बरकरार रख सकते हैं। इस बीच राजद की बैठक के बाद उसका स्‍टैंड भी साफ हो जाएगा।

    इसके बाद मंगलवार की अहम बैठक में जदयू महागठबंधन सरकार के संबंध में अपने स्‍टैंड पर मंथन करेगा। इसमें बदली परिस्थितियों में सरकार के भविष्‍य को लेकर अहम फैसला संभावित है। अब आगे-आगे देखिए, क्‍या होता है।