Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मां तो मां होती है...', पीएम मोदी के लिए अभद्र टिप्पणी मामले पर अब तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:30 AM (IST)

    विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के मुद्दे पर कहा कि किसी को भी मां-बहन के प्रति अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर दोहरा चरित्र दिखाने का आरोप लगाया साथ ही बलात्कार के आरोपी का चुनाव प्रचार करने और विपक्षी नेताओं की माताओं पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उन्होंने जदयू से डीएनए टेस्ट रिपोर्ट पर भी सवाल किया।

    Hero Image
    किसी की मां को अपशब्द कहना गलत, इस नाम पर प्रपंच न हो: तेजस्वी (file photo)

    राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मुद्दे पर जारी देशव्यापी बहस में हस्तक्षेप करते हुए कहा है कि किसी को भी किसी की भी मां-बहन-बेटी के प्रति अपशब्द नहीं बोलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां तो मां होती है। मां का संबाेधन जुबान पर आते ही कितना सुकून मिलता है। बेजुबान की भी मां होती है। इंसान, जीव-जंतु, पशु-पक्षी सभी मां की ही पैदाइश है। लेकिन, मां के नाम पर प्रपंच भी नहीं होना चाहिए।

    फेसबुक पर लिखा पोस्ट

    तेजस्वी ने बुधवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि भाजपा के लोग इस मामले में दोहरे चरित्र का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलात्कार के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की चुनाव में जीत के लिए प्रचार किया।

    उन्होंने किसी की मां को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड और देश के लिए बलिदान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता की मां को विधवा और जर्सी गाय कह दिया। प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए को खराब बता कर उन्हें गाली दी।

    'मेरी मां को गाली दी थी'

    तेजस्वी ने जदयू के नेताओं से पूछा कि उन्होंने डीएनए टेस्ट कराने के लिए जो नाखून और बाल प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा था, उसकी रिपोर्ट आई कि नहीं। तेजस्वी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के एक सचेतक ने विधानसभा में मेरी मां को गाली दी थी। प्रधानमंत्री ने सचेतक की पीठ थपथपायी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कह रहे थे कि उनसे बड़ा गालीबाज़ कोई नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner