जागरण संवाददाता, पटना। पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर हवा का चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके प्रभाव से अगले पांच दिनों के दौरान उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ भारी वर्षा (Heavy Rain) को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
वर्षा के कारण उत्तर बिहार की नदियों में जल स्तर बढ़ने के आसार हैं। पटना सहित अन्य भागों में चार दिनों के दौरान मेघ गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सोमवार को पटना सहित 13 जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ हवा चलेगी। इस दौरान इन जिलों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
चार दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट के आसार हैं। रविवार को पटना एवं आसपास के इलाकों में दोपहर से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। काले बादल छाए रहने के साथ दिन में ही शाम जैसा नजारा देखने को मिला।
शाम में अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर हो रही वर्षा से मौसम सामान्य बने होने के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। राजधानी में रविवार को 8.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस एवं 33.9 डिग्री सेल्सियस के साथ राजगीर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। रविवार को पटना सहित गया में 18.6 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।
बीते 24 घंटों के दौरान किशनगंज के अलग-अलग जगहों में वर्षा दर्ज की गई। किशनगंज में सर्वाधिक वर्षा 299.6 मिमी दर्ज की गई। पटना जिले के बाढ़ में 64.2 मिमी वर्षा हुई।
मौसम में बदलाव आने के साथ अरवल, औरंगाबाद एवं फारबिसगंज को छोड़कर पटना सहित शेष जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति
किशनगंज के ठाकुरगंज में 221.6 मिमी, पोठिहा में 152.6 मिमी, सहरसा के सौर बाजार में 146.4 मिमी, फारबिसगंज में 144.2 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 132.2 मिमी।
मधेपुरा में 110.0 मिमी, किशनगंज के दिघलबैंक में 94.0 मिमी, सुपौल में 78.9 मिमी, अररिया के रानीगंज में 63.4 मिमी, पटना के मोकामा में 61.4 मिमी, सहरसा के सोनबरसा में 61.2 मिमी, पटना के पंडारक में 58.8 मिमी, किशनगंज में 57.8 मिमी।
बेगूसराय में 56.2 मिमी, समस्तीपुर के पटोरी में 54.8 मिमी, गया के टेकारी में 52.4 मिमी, पटना के अथमलगोला में 49.8 मिमी, बेगूसराय के नवाकोठी में 49.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।