Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल बना तालाब, हर तरफ सैलाब का नजारा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Jul 2018 06:00 AM (IST)

    शुक्रवार की रात से जारी बारिश से शनिवार की रात तक शहर में सैलाब की स्थिति हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अस्पताल बना तालाब, हर तरफ सैलाब का नजारा

    पटना सिटी। शुक्रवार की रात से जारी बारिश से शनिवार की रात तक शहर में सैलाब की स्थिति उत्पन्न हो गई। अनुमंडल क्षेत्र के सभी निचले इलाकों में दो से चार फीट तक पानी जमा हो गया। सम्प हाउस के ठीक से काम नहीं करने के कारण पानी का समुचित निकास नहीं हो पा रहा है। नगर निगम का पूरा तंत्र मूसलधार बारिश के आगे बेबस नजर आया। अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर से लेकर सड़क व गली तक जलमग्न हो गया। कई इलाकों में लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। कई क्षेत्रों में पानी दुकान, मकान व गोदाम तक में प्रवेश कर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूबे का दूसरा बड़ा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल तालाब में तब्दील हो गया। आसपास स्थित फार्मेसी कॉलेज, टीबी सेंटर, अस्पताल मार्ग, बीएनआर मोड से लेकर सुलतानगंज व महेन्द्र ट्रे¨नग स्कूल के समीप अशोक राजपथ, कृषि बाजार समिति मुसल्लहपुर, गुलजारबाग व मीनाबाजार मंडी, बाचस्पति नगर, बहादुरपुर हाउ¨सग कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, रेलवे लाइन के दक्षिण में कई मोहल्ला जलमग्न हो गया। सैदपुर-रामपुर नाला के दोनों किनारों की बदहाल सड़क लोगों के लिए जानलेवा बन गई है। बारिश के पानी और गंदगी से नाला सड़क पर उबल गया। नाला और सड़क के पानी से लबालब हो जाने के कारण दोनों के बीच का फर्क समाप्त हो गया है। इससे इस रास्ते आने जाने वाले वाहनों एवं लोगों के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। किसी भी क्षण हादसा होने की संभावना है। मुसल्लहपुर स्थित बाजार समिति मंडी भी तालाब में तब्दील हो गया है। परिसर से पानी का निकास नहीं होने के कारण पानी दुकानों व गोदामों में प्रवेश कर गया है। यहां का कारोबार पूरी तरह से बाधित हो गया है।