Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार State health society में हो रहे है वॉक-इन-इंटरव्यू, जल्द करें आवेदन

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 26 May 2017 11:17 PM (IST)

    बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी में अनुबंध के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी, इन पदों पर नियुक्तियां इंटरव्यू के माध्यम से होंगी। अगर आप इच्छुक हैं तो जल्द अप्लाई करें।

    बिहार State health society में हो रहे है वॉक-इन-इंटरव्यू, जल्द करें आवेदन

    पटना [जेएनएन]। बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने 89 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां राज्य के ऑग्जिल्यरी नर्स मिडवाइफ (एएनएम) स्कूल या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) नर्सिंग इंस्टीट्यूट में नर्सिंग/ सिस्टर ट्यूटर के पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से होंगी।  नियुक्तियां अनुबंध पर 11 महीने के लिए की जाएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर्सिंग/ सिस्टर ट्यूटर, कुल पद : 89 

    योग्यता

    एमएससी नर्सिंग डिग्री हो। या बीएससी नर्सिंग (बेसिक) डिग्री हो। या बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) डिग्री, जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (ग्रेड-'ए' नर्स) कोर्स और साथ ही अस्पताल में ग्रेड-'ए' नर्स के तौर पर  तीन साल का कार्य अनुभव हो। 

    आयु सीमा 

    न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

    मासिक वेतन

     30,000 रुपये।

    आवेदन शुल्क 

    300 रुपये। बिहार के एससी/ एसटी वर्ग के लिए 75 रुपये। 

    यह भी पढ़ें: Bihar board 10th and 12th exams: 30 मई को जारी हो सकते हैं रिजल्ट्स

    जरूरी सूचना

    इंटरव्यू के दिन भरा हुआ फॉर्म, सभी जरूरी प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो और डीडी ले जाएं।

    वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 29, 30 और 31 मई 2017   

    वेबसाइट

    www.statehealthsocietybihar.org 

    यह भी पढ़ें: करोड़ों में बिकता यह जहर, इससे बनती कैंसर की दवा, जानिए