Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 अप्रैल तक शिक्षकों का डाटा अपडेट नहीं करने पर सीबीएसई स्कूलों पर जुर्माना

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 08 Apr 2021 01:37 AM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) निर्देश का पालन नहीं करने पर लगाएगा जुर्माना।

    Hero Image
    10 अप्रैल तक शिक्षकों का डाटा अपडेट नहीं करने पर सीबीएसई स्कूलों पर जुर्माना

    पटना । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा व उसके मूल्यांकन को लेकर तैयारी तेज कर रखी है। इस कड़ी में अब सभी स्कूलों व उनके शिक्षकों का डाटा अपडेट करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इससे परीक्षाओं के मूल्यांकन एवं गुणवत्ता की मॉनीटरिग भी आसान होगी। इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों को अपने-अपने शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन रूप से अपडेट करने को कहा है। इसके लिए 10 अप्रैल की टाइमलाइन दी गई है। इस अवधि तक स्कूलों के शिक्षकों का डाटा अपडेट नहीं हुआ तो संबंधित स्कूलों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। यहीं नहीं डाटा अपडेट नहीं करने वाले स्कूलों का रिजल्ट भी रोक देने की बात कही गई है। इस बाबत सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को नोटिस भेज दिया गया है। उन्हें पूरी सूची ऑनलाइन एफिलिएटेड स्कूल इंफॉर्मेशन सिस्टम (ओएएसआइएस) पर शिक्षकों की जानकारी देनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - - - - - - -

    : प्रायोगिक परीक्षाओं में भी शिक्षकों को लेकर हुई थी अनियमितता :

    सीबीएसई को जानकारी मिली थी कि प्रायोगिक परीक्षा में भी जिन-जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्होंने अपना ड्यूटी नहीं की। वर्ष 2020 में भी सीबीएसई की ओर से जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, वे विभिन्न कारणों व कोरोना महामारी की बात कहते हुए मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद नौवीं से 12वीं कक्षा के शिक्षकों की मदद ली गई थी। सीबीएसई के समक्ष यह भी बात सामने आई कि प्रायोगिक परीक्षाएं में बोर्ड की ओर से जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्होंने ड्यूटी नहीं की। बदले में दूसरे शिक्षकों की सेवा ली गई। बताया जाता कि सीबीएसई की ओर से परीक्षाओं के बाद सात मई से मूल्यांकन प्रक्रिया आरंभ हो सकेगी। इसके लिए यह तैयारी की जा रही है।

    -------

    : सीबीएसई की पहल से मूल्यांकन में नहीं होगी परेशानी :

    सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को नोटिस देकर 10 अप्रैल तक सभी शिक्षकों की डाटा ओएएसआइएएस पर अपडेट करने को कहा गया है। इससे सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के मूल्यांकन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। शिक्षकों की सूची अपडेट नहीं करने वाले स्कूलों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाना है।

    - डॉ. राजीव रंजन, सीटी समन्वयक, सीबीएसई।