Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List: अब भी मतदाता बनने का मौका, लेकिन 30 सितंबर को जारी सूची में नहीं होगा नाम

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:05 PM (IST)

    निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुरीक्षण के तहत नया मतदाता बनने और पहचान पत्र में सुधार की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो रही है। पहली सितंबर से डाटा लॉक हो जाएगा जिससे दो सितंबर से आवेदन करने वालों के नाम अंतिम सूची में नहीं होंगे। फिर भी नामांकन की अंतिम तिथि से दस दिन पूर्व तक नाम जुड़वा सकते हैं।

    Hero Image
    अब भी मतदाता बनने का मौका। (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। निर्वाचन आयोग द्वारा कराए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुरीक्षण (एसआईआर) के तहत दावे-आपत्तियों के साथ ही नया मतदाता बनने एवं मतदाता पहचान पत्र की त्रुटियों में सुधार की समय सीमा सोमवार की समाप्त हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, इसके उपरांत भी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता बनने का मौका है, लेकिन 30 सितंबर को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में नाम नहीं होगा।

    एसआईआर की प्रक्रिया के कारण पहली सितंबर की शाम से सभी डाटा लॉक हो जाएंगे। इस कारण दो सितंबर से आवेदन करने वाले मतदाताओं के नाम अंतिम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं होगा।

    हालांकि, किसी कारणवश छूटे हुए लोग चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तिथि से दस दिन पूर्व तक नाम जुड़वा सकते हैं। मतदान को लेकर आयोग द्वारा किए गए प्रविधान में यह सुविधा उपलब्ध हैं।

    त्रुटि सुधार और नया पंजीकरण

    जिन मतदाताओं के नाम, पते, लिंग, जन्मतिथि आदि में त्रुटियां हैं, वे सोमवार यानी पहली सितंबर तक आवेदन कर सुधार करा सकते हैं। वहीं जो युवा मतदाता 18 वर्ष पूरे कर चुके हैं और पहली बार मतदान करना चाहते हैं, वे भी इसी समय सीमा तक आवेदन देकर पंजीकरण करा सकते हैं।

    परंतु, दो सितंबर के बाद किए जाने वाले आवेदन सतत अध्यतीकरण प्रक्रिया (एसएसआर) में सीधे पूरक सूची में जुड़ेंगे।