Bihar News: पटना में मतदाता सूची से हटे लगभग 4 लाख नाम, फर्जी वोटिंग पर लगेगी लगाम
पटना जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में 3 लाख 93 हजार 942 मतदाताओं के नाम हटाए गए। ये वो लोग थे जो मृत थे अनुपस्थित थे या स्थानांतरित हो गए थे। जिला प्रशासन का लक्ष्य निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है इसलिए यह संशोधन किया गया है ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे और फर्जी मतदान को रोका जा सके।

जागरण संवाददाता, पटना। मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार तक मतगणना प्रपत्र जमा किए जा सकेंगे। शनिवार को भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रपत्र अपलोड करना था। रात आठ बजे तक 46 लाख 52 हजार 832 मतदाताओं के मतगणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके थे।
गहन पुनरीक्षण से पहले जिले में मतदाताओं की संख्या 50 लाख 47 हजार 194 थी। इनमें से 3 लाख 93 हजार 942 ऐसे लोगों के नाम हटा दिए गए हैं जो मृत थे, अनुपस्थित थे या उनका पता नहीं चल सका, स्थायी रूप से कहीं और चले गए या किसी अन्य जगह के मतदाता थे।
इसके बाद जिले के 46 लाख 53 हजार 252 लोगों के मतगणना प्रपत्र वेबसाइट पर अपलोड करने का लक्ष्य था। ऐसे में जिले में 432 ऐसे मतदाता हैं, जिनके मतगणना प्रपत्र शनिवार रात आठ बजे तक अपलोड नहीं हो सके।
जिला प्रशासन में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, जिले में एक भी योग्य मतदाता अपने अधिकार से वंचित नहीं रहेगा। जिन 3 लाख 93 हज़ार 942 लोगों के नाम हटाए गए हैं, वे ऐसे लोग थे जिनका दुरुपयोग किया गया था।
ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव में एक भी फर्जी वोट पड़ने की संभावना नहीं है। यह संशोधन निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव में बेहद अहम भूमिका निभाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।