Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List: 6.60 करोड़ से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल, 25 जुलाई है लास्ट डेट

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:03 PM (IST)

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के पुनरीक्षण में तेजी आई है। 6.60 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भर दिए हैं जो कुल मतदाताओं का 88.18 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं और प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। राज्य के बाहर रहने वाले मतदाताओं को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष की सजगता का असर कहें या फिर चुनाव आयोग की सक्रिता 6.60 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपना नाम गणना प्रपत्र में भर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, चुनाव आयोग के अनुसार 88.18 प्रतिशत से अधिक मतदाता या तो फार्म भर चुके हैं, या उनकी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। अब शहरी मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के 261 नगर निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

    राज्य से बाहर गए लोगों को भी समाचार पत्रों एवं ऑनलाइन माध्यमों के जरिए फार्म भरने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गणना प्रपत्रों को भरने की अंतिम तिथि में अब 11 दिन शेष हैं।

    11.82 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भरा जाना शेष

    इसके लिए बीएलओ द्वारा दो चरणों में घर-घर जाकर जानकारी जुटाई गई है। अब केवल 11.82 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भरा जाना शेष है और उनमें से कई ने आगामी दिनों में दस्तावेजों के साथ फार्म जमा करने के लिए समय मांगा है।

    आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अभियान के तहत अब तक 5.74 करोड़ गणना प्रपत्र (वोटर फॉर्म) इसीआइनेट प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जा चुके हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। अब केवल 11 दिन शेष हैं।

    गहन सर्वेक्षण के दौरान अब तक की समीक्षा के अनुसार, 1.59 प्रतिशत मतदाता मृत पाए गए हैं जबकि 2.2 प्रतिशत स्थायी रूप से अन्यत्र प्रवासन हो चुके हैं। साथ ही 0.73 प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं जो एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाए गए हैं।

    राज्य भर में तीसरे चरण के तहत एक लाख बीएलओ पुनः घर-घर जाकर शेष 11.82 प्रतिशत मतदाताओं से संपर्क करेंगे। इस कार्य में सभी राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बीएलए भी सहयोग कर रहे हैं।

    इसीआइनेट पर 5.74 करोड़ फॉर्म अपलोड

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का दावा है कि अभी तक इसीआइनेट पर अब तक 5.74 करोड़ फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए ईसीआइनेट एप या https://voters.eci.gov.in वेबसाइट के माध्यम से अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध है।

    एसआईआर को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के पैरा 3(घ) के अनुसार किसी कारणवश दूर गए मतदाता अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से अथवा किसी भी ऑनलाइन माध्यम जैसे व्हाट्सएप आदि से भी अपना फॉर्म संबंधित बीएलओ को भेज सकते हैं।