Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के 555 माध्यमिक विद्यालयों में शुरू होगी वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई, 13 ट्रेड का हुआ चयन

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 07:34 PM (IST)

    बिहार के 555 माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू होंगे। शिक्षा विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है जिसका उद्देश्य छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करना है। प्रत्येक ट्रेड में 25 सीटें होंगी और एक स्कूल में दो ट्रेड पढ़ाए जाएंगे। पटना जिले में नौ स्कूल चयनित किए गए हैं जिनमें ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे कोर्स भी शामिल हैं। इन स्कूलों में आधुनिक लैब भी बनाए जाएंगे।

    Hero Image
    बिहार के 555 माध्यमिक विद्यालयों में शुरू होगी वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के 555 माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स शुरू संचालित किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग से स्वीकृति मिल गई है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार यह निर्णय व्यावसायिक कोर्स को बढ़ावा देने के लिए लिया है, ताकि इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों को रोजगार मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत कुल 13 ट्रेड (व्यावसायिक कोर्स) शुरू किए जाएंगे। प्रत्येक ट्रेड में 25 -25 सीट निर्धारित की गई है। एक स्कूल में मात्र में दो ट्रेड की पढ़ाई होगी। पहले राज्य के 175 स्कूलों में व्यावसायिक प्रशिक्षण की परीक्षा की पढ़ाई होती थी। जिसे बढ़ाकर 555 स्कूल कर दिया गया है।

    एक स्कूल में लैब तैयार करने के लिए खर्च होंगे आठ लाख

    व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स शुरू करने के साथ-साथ इन स्कूलों में आधुनिक लैब का भी निर्माण किया जाएगा। एक स्कूल में लैब निर्माण करने के लिए आठ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

    लैब में ट्रेड के अनुसार, आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। यानी 555 स्कूलों में लैब के निर्माण पर कुल 44 करोड़, 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। लैब तैयार करने के लिए शिक्षा विभाग ने राशि भी स्वीकृत कर दी है।

    ट्रेड स्कूलों की संख्या
    एग्रीकल्चर 110
    ऑटोमोबाइल 30
    एपैरल्स 75
    ब्यूटी एंड वेलनेस 45
    इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर 35
    फूड प्रोसेसिंग 125
    हेल्थकेयर 75
    आईटी-आईटीईएस 35
    आईटी-आईटीईएस (एआई) 380
    मीडिया एंड इंटरटेनमेंट 75
    रिटेल मैनेजमेंट 35
    टेली कम्यूनिकेशन 45
    टुरिज्म 45

    व्यावसायिक कोर्स करने के लिए पटना में नौ स्कूल चयनित

    पटना जिले में व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स शुरू करने के लिए कुल नौ स्कूल चयनित किए गए हैं। इनमें महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक स्कूल, पटना, श्रीगणेश हाई स्कूल, बख्तियारपुर, शहीद राजेंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल), आरएसएम रेलवे एडेड हाई स्कूल, मोकामा घाट, मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, बख्तियारपुर, राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर, देवीपद चौधरी स्मारक मिलर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मिलर हाई स्कूल), पटना, टीके घोष एकेडमी, अशोक राजपथ, पटना और पटना कालेजिएट स्कूल, पटना शामिल है।

    पटना के दो बालिका विद्यालय में होगी ब्यूटी एंड वेलनेस की पढ़ाई

    पटना जिले में स्थित मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, बख्तियारपुर और राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर में ब्यूटी एंड वेलनेस और इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्ड वेयर ट्रेड की पढ़ाई होगी। बाकी पटना जिले के अन्य स्कूलों में आईटी-आईटीईएस और इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्ड वेयर ट्रेड की पढ़ाई होगी।