Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vishvakarma Puja: विश्‍वकर्मा पूजा पर जानें शुभ मुहूर्त, पटना सहित पूरे बिहार में उत्‍साह से मन रहा त्‍योहार

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 17 Sep 2021 09:34 AM (IST)

    Vishwakarma Puja विश्‍वकर्मा पूजा के मौके पर पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त पूरे दिन में हैं। इस खास मौके पर बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने सभी राज्‍य वासियों को शुभकामना दी है। भगवान गणपति और शिव की भी करें आराधना

    Hero Image
    विश्‍वकर्मा पूजा पर जानें शुभ मुहूर्त। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। Vishvakarma Puja Muhurt: पटना सहित बिहार में विश्‍वकर्मा पूजा काफी धूमधाम से मनाई जा रही है। पिछले साल विश्‍वकर्मा पूजा के मौके पर कोविड गाइडलाइन की सख्‍ती अधिक थी। इस बार अधिक रियायतों के साथ कई स्‍थलों पर भगवान विश्‍वकर्मा की प्रतिमाएं भी स्‍थापित की गई हैं। भाद्रपद शुक्ल एकादशी को सिद्ध योग के साथ श्रवण नक्षत्र में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा हो रही है। ज्योतिषियों की मानें तो इस बार पूजा में सिद्ध योग के होने से पुण्यप्रद संयोग बन रहा है। इस योग में विश्वकर्मा की पूजा करने से रोजी-रोजगार, कारोबार, नौकरी-पेशा में उन्नति होती है। इसके साथ ही इस दिन गणपति तथा भगवान शिव की आराधना से इनकी विशेष अनुकंपा की प्राप्ति होती है। इधर, उप मुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने प्रदेश के लोगों को विश्‍वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त

    • संक्रांति काल मुहूर्त :-  प्रात:  05:54 से 09:00 बजे तक  
    • गुली काल मुहूर्त:- सुबह 07:09 से 08:41 बजे तक
    • अमृत मुहूर्त: सुबह 08:14 बजे से 10:12 बजे तक
    • अभिजीत मुहूर्त:- दोपहर 11:19 बजे से 12:08 बजे तक
    • शुभ योग मुहूर्त: दोपहर 11:44 बजे से 01:15 बजे तक

    बिहार वासियों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

    उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार एवं देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की हाॢदक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर एवं वास्तुकार माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु अपने उद्योगों, फैक्ट्रियों में पूजा-अर्चना करते हैं। कारीगरों द्वारा सभी प्रकार के मशीनों और औजारों की पूजा की जाती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा का त्योहार उद्योग, कल कारखानों से जुड़े सभी लोगों एवं कारीगरों के जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि लेकर के आए। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से विश्वकर्मा पूजा को शांति और सद्भाव के साथ मनाने हेतु शुभकामनाएं दीं।

    • श्रवण नक्षत्र व सिद्ध योग के संयोग में विश्वकर्मा पूजा आज
    • इस बार पूजा में सिद्ध योग के होने से पुण्यप्रद संयोग बन रहा
    • सिद्ध योग में पूजा से रोजी-रोजगार, कारोबार, नौकरी-पेशा में उन्नति होती
    • गणपति और भगवान शिव की आराधना से विशेष अनुकंपा की प्राप्ति

    comedy show banner
    comedy show banner