Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा को दी चुनौती, 'चार विधायक लेने वालों से 40 छीनेंगे'

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:13 PM (IST)

    मुकेश सहनी ने कहा वोट के अधिकार की चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने सभी को यह बड़ी ताकत दी है लेकिन आज इसे भी खत्म करने की साजिश की जा रही है। अगर बिहार में लालू यादव मुख्यमंत्री नहीं बनते तो नीचे बैठने वाले लोगों को कुर्सी नसीब नहीं होती।

    Hero Image
    श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव व मुकेश सहनी

    डिजिटल न्यूज, पटना। वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने पटना के बापू सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस सभा में बड़ी संख्या में प्रदेश भर के लोग जुटे। इस श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे और अपनी बात रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निषाद आरक्षण की चर्चा करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जब अन्य राज्यों में निषाद को आरक्षण मिल सकता, तो बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में क्यों नहीं हो सकता है। निषाद आज केवल मछली मारने वाला नहीं है, बल्कि सत्ता भी चलाना जानता है। उन्होंने हमारे चार विधायक ले लिए, लेकिन अब हम 40 छीनेंगे। यह हमारे सम्मान वापस लेने की लड़ाई है।

    निषाद परिवार में जन्म लेने वाली वीरांगना फूलन देवी ने देश और दुनिया को बताया कि महिला सिर्फ चूड़ी नहीं पहनती है, यदि उनके साथ अन्याय करोगे तो बदला लेना भी जानती है। सामंती विचारधारा के लोगों से उन्होंने बदला लिया। फूलन देवी का जीवन महिलाओं के लिए प्रेरक गाथा है। रांगना फूलन देवी को नमन करते हुए कहा कि आज सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर सिर उठाकर जीना है, तो बच्चों को पढ़ाइए और अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़िए।

     वोट के अधिकार की चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने सभी को यह बड़ी ताकत दी है, लेकिन आज इसे भी खत्म करने की साजिश की जा रही है। अगर बिहार में लालू यादव मुख्यमंत्री नहीं बनते, तो नीचे बैठने वाले लोगों को कुर्सी नसीब नहीं होती। लालू यादव की शक्ति को लेकर हमलोग आगे बढ़ रहे हैं। आज लोग नहीं चाहते हैं कि पिछड़े और गरीब आगे बढ़ें। 

    वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है और 11 साल से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पलायन बढ़ गया है। बिहार में किसानों की आय कम हो गई है, बिहार सभी क्षेत्रों में पीछे हैं।

    तेजस्वी ने कहा कि 20 साल पुरानी सरकार को बदलने का आह्वान करते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। उन्होंने लोगों से एक बार मौका मांगते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाएं, जहां बिहार की तरक्की की बात होगी। बिहार अव्वल राज्यों में हो, इसके लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास विजन नहीं है, जबकि हमलोगों के पास विजन भी है और रोडमैप भी है।