विजय सिन्हा का चौंकाने वाला बयान, कहा- बंदूक दिखाकर छीनी गई मेरी शादी की अंगूठी
एक निजी चैनल के इंटरव्यू में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि लालू-राबड़ी के ‘जंगल राज’ में उनकी शादी की अंगूठी को कनपटी पर रिवॉल्वर रखकर छीन लिया। साथ ही कहा कि उन्होंने लालू यादव के साले साधु यादव से मुरेठा बांधकर लड़ने की बात कही। मेरे साथ संजय मयूख भी थे।

डिजिटल न्यूज, पटना। बिहार की राजनीति में उस समय नया मोड़ आ गया जब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में लालू-राबड़ी के 'जंगल राज' का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया। विजय सिन्हा ने दावा किया कि वह खुद जंगल राज के शिकार हुए थे। घर में घुसकर उनकी शादी की अंगूठी छीन ली गई थी। कनपटी पर रिवॉल्वर लगा दिया था।
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि लालू यादव के साले साधु यादव ने बीजेपी ऑफिस पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और साधु यादव का सामना करने के लिए तैयार हो गए थे।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। हाल ही में बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर दो वोटर आई कार्ड रखने का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में तेजस्वी यादव ने भी विजय सिन्हा पर दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया था साथ ही कहा था कि विजय सिन्हा का जन्म प्रमाणपत्र और शिक्षा को लेकर बड़ा आरोप लगा दिया।
अब देखना यह है कि विजय सिन्हा के इस बयान पर तेजस्वी यादव और आरजेडी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।