Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: इधर नीतीश कुमार दिल्ली गए, उधर विजय सिन्हा ने दे दिया बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

    नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल हुए। नीतीश कुमार ने अपना समर्थन नरेंद्र मोदी को दिया। इस बीच बिहार में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दे दिया। विजय सिन्हा ने कहा कि 1962 के बाद पहली बार कोई दल या गठबंधन लगातार तीसरी बार सत्तासीन होने जा रहा है। सिन्हा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा।

    By Raman Shukla Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 05 Jun 2024 10:27 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर मोदी के साथ नीतीश कुमार।

    राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजग की सरकार बनने जा रही है। यही नहीं, 1962 के बाद पहली बार कोई दल या गठबंधन लगातार तीसरी बार सत्तासीन होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिन्हा ने आगे कहा कि राजग के घटक केवल सत्ता के लोभ में एकसाथ जुटे हुए दल नहीं हैं बल्कि भ्रष्टाचार मुक्त विकसित भारत की सोच रखने वाले एक-दूसरे के स्वाभाविक सहयोगी हैं।

    विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए सिन्हा ने कहा कि तुक्के से पहले की अपेक्षा कुछ ज्यादा सीटें जीत लेने वाले आइएनडीआइए के नेता अपने लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हुए मीटिंग-मीटिंग खेलने में लग गए हैं।

    सिन्हा ने कहा कि विपक्ष के लोग भ्रामक बयानबाजी के जरिए सरकार को लेकर संशय पैदा करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उनके सत्ता के स्वार्थ से भरे मंसूबे कभी सफल नहीं होने वाले।

    'बिना भेदभाव के जनता की सेवा कर रहे नीतीश'

    जदयू के विधान परिषद् के सदस्य प्रो. गुलाम गौस कहा कि चुनाव परिणाम नें यह साबित कर दिया है कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की सार्थकता आज भी बरकरार है। इस चुनाव में अति पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, युवाओं तथा अल्पसंख्यकों का जदयू को भरपूर समर्थन मिला।

    प्रो. गौस ने पार्टी के विजयी सभी सांसदों तथा विशेष रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को बधाई दी है।

    उन्होंने कहा है कि बिहार में विकास के नाम पर जनता ने मतदान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाति, धर्म तथा क्षेत्र का भेदभाव किये बिना जनता की सेवा कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में Modi 3.0 की तैयारी, इधर 'चाचा' को साथ लाने पर तेजस्वी का ऐसा रिएक्शन; आखिर क्या है माजरा?

    ये भी पढ़ें- RJD का पीछा नहीं छोड़ रहा '4' का फेर, पिछले 15 सालों से Lalu Yadav भी परेशान; आखिर कब...