Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय कुमार सिन्हा ने किया बिहार विधानसभा कार्यालय शुरू करने का ऐलान, बोले-चुभेगी कोरोना की टीस

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 28 May 2021 09:34 AM (IST)

    विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि दो जून को विधानसभा कार्यालय शुरू हो जाएगा। अंतराल पर समितियों की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा। जागरण आर्काइव। -

    राज्य ब्यूरो, पटना: विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि वे समितियों की वर्चुअल बैठक पर राय देने के लिए जल्द सभापतियों की एक समिति बनाएंगे। समिति की राय सरकार के पास भेजी जाएगी। सिन्हा गुरुवार को विधायकों से वर्चुअल मोड में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो जून को विधानसभा कार्यालय शुरू हो जाएगा। अंतराल पर समितियों की बैठक होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की टीस हमें बहुत दिनों तक चुभेगी

    विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने हम सबको प्रभावित किया है। हम सबों ने अपनों को खोया है।  कोरोना की टीस हमें बहुत दिनों तक चुभेगी। उन्होंने विधायकों की इस बात के लिए तारीफ की कि सब अपने क्षेत्र में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं। बैठक में सदस्यों ने टीकाकरण की रफ्तार तेज करने, जांच का दायरा बढ़ाने, सभी पंचायतों में सामुदायिक भोजनालय चालू करने, अस्पतालों की दशा सुधारने, डाक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की यथाशीघ्र नियुक्ति करने एवं प्रखंड स्तर के अस्पतालों में आक्सीजन पलांट की स्थापना करने का सुझाव दिया।

    आधारभूत संरचना के विस्तार के लिए किया जाए

    विधायकों का कहना था कि विधायक निधि से कोरोना कोष में ली गई राशि का उपयोग उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य की आधारभूत संरचना के विस्तार के लिए किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है। सभी विधायक पहले की तरह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डटे रहें।

    वर्चुअल बैठक में ये लोग रहे उपस्थित

    वर्चुअल बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मंत्री जीवेश मिश्रा, रामसूरत राय, सुभाष सिंह, विधायक नंद किशोर यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, ललित यादव, हरि नारायण सिंह, महबूब आलम, रामरतन सिंह, अजय कुमार, संजय सरावगी, विजय कुमार खेमका, अजीत शर्मा, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में विधायक शामिल हुए।